LOADING...
ऑस्कर 2025: कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी बोलकर जीता भारतीयों का दिल, देखें वीडियो 
ऑस्कर 2025: होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने बोली हिंदी (तस्वीर: एक्स/@ConanOBrien)

ऑस्कर 2025: कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी बोलकर जीता भारतीयों का दिल, देखें वीडियो 

Mar 03, 2025
09:19 am

क्या है खबर?

लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है, वहीं भारत में इसका लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार पर हो रहा है। इस साल ऑस्कर की मेजबानी की कमान पॉडकास्टर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन ने संभाली है, जो इससे पहले 2 बार एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी कर चुके हैं। अब कॉनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदी बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रतिक्रिया

कॉनन की तारीफ कर रहे लोग

भले ही कॉनन की बोली गई हिंदी ज्यादा साफ न हो, लेकिन उन्होंने हिंदी बोलकर भारतीयों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कॉनन की खूब तारीफ की। एक ने लिखा, 'अच्छा प्रयास, लेकिन सच कहूं तो कॉनन ने हिंदी अभिवादन को पूरी तरह से खराब कर दिया।' एक अन्य लिखते हैं, 'कॉनन विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए ऑस्कर के हकदार हैं।' एक और ने लिखा, 'आपने बहुत अच्छा प्रयास किया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो