ऑस्कर 2025 में फिल्म 'अनोरा' ने रचा इतिहास, यहां जानिए बाकी विजेताओं के नाम
क्या है खबर?
97वें अकादमी पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार, 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ, वहीं भारत में इसका लाइव प्रसारण का समय सुबह 5:30 बजे रहा।
इस साल ऑस्कर की मेजबानी की कमान पॉडकास्टर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन ने संभाली है, जो इससे पहले 2 बार एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी कर चुके हैं।
ऑस्कर जीतने वाले विजेताओं का ऐलान हो गया है।
आइए जानते हैं इस बार किस-किसकी झोली में गिरा ये प्रतिष्ठित पुरस्कार।
अनोरा
समारोह में छाई 'अनोरा'
इस बार ऑस्कर समारोह में 'अनोरा' का जलवा देखने को मिला। इसने सबसे ज्यादा 5 पुरस्कार जीते।
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर पुरस्कार 'अनोरा' के लिए सीन बेकर को मिला तो सीन ने ही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी अपने नाम किया।
इसके अलावा 'अनोरा' को बेस्ट पिक्चर के ऑस्कर पुरस्कार से भी नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड फिल्म 'अनोरा' के लिए ही मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
कौन बना सर्वश्रेष्ठ अभिनेता?
इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने अपने नाम किया।
उधर फिल्म 'कॉनक्लेव' ने बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर जीता तो 'एमिलिया पेरेज' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में जोई सल्दाना ने ऑस्कर अपने नाम किया है।
इसी फिल्म के गाने 'एल माल' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता। दूसरी ओर सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार पहली बार एक ब्राजीलियन फिल्म 'आई एम स्टिल हीयर' को मिला है।
एनिमेटेड फीचर फिल्म
'फ्लो' बनी बेस्ट एनिमेटड फीचर फिल्म
'फ्लो' काे बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म तो 'इन द शेडो ऑफ द साइप्रस' को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर मिला।
उधर अभिनेता कीरन कल्किन पहली बार ऑस्कर जीतकर फूले नहीं समाए। उन्हें यह सम्मान सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में फिल्म 'अ रियल पेन' के लिए मिलाs।
दूसरी ओर 'विकेड' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर पॉल टैजवेल कॉस्ट्यूम डिजाइन की श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बने। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार भी इसी फिल्म को मिला।
अन्य श्रेणियां
अन्य श्रेणियों में मिले पुरस्कार
'द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला तो बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का खिताब 'नो अदर लैंड' और लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने बाजी मारी।
सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए ऑस्कर फिल्म 'द सब्सटेंस' को मिला।
'ड्यून: पार्ट 2' ने बेस्ट विजुअल अफेक्ट्स और बेस्ट साउंड के लिए ऑस्कर जीता तो बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड 'द ब्रूटलिस्ट' की झोली में गया।