जॉन अब्राहम ने शुरू की 'पठान' की शूटिंग, सामने आई तस्वीर
अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी चर्चा पिछले साल से हो रही है। वो बात अलग है कि उन्होंने अब तक इस फिल्म में अपनी मौजूदगी पर चुप्पी साधी हुई है। फिल्म के सेट से जॉन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में जॉन विलेन की भूमिका में दिखने वाले हैं। दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीन फिल्माए जाएंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर जॉन की तस्वीर देख शुरू हो गई चर्चा
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जॉन ने कुछ ही दिन पहले फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की है। सोशल मीडिया पर 'पठान' के सेट से सामने आई तस्वीर में जॉन के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद नजर आ रहे हैं। इस पर एक फैन ने लिखा, जॉन और शाहरुख की फाइट देखने का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहरुख और जॉन साथ काम कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण और डिंपल कपाड़िया भी होंगी फिल्म का अहम हिस्सा
एक्शन से लबरेज 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है। पिछली बार उन्हें 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका निभा रही हैं। दूसरी तरफ फिल्म में सलमान खान भी एक खास भूमिका में होंगे। जहां से इस फिल्म का अंत होगा,वहीं से सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' की शुरुआत होगी। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है।
फिल्म में जॉन से भिड़ेंगे शाहरुख, दीपिका और सलमान
'पठान' में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स सीन शूट हो रहा है। इस सीन को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर शूट होना है और इसमें शाहरुख संग सलमान खान का भी ताबड़तोड़ एक्शन दिखने वाला है। शाहरुख के अलावा जॉन और दीपिका भी बुर्ज खलीफा वाले सीन का हिस्सा होने वाले हैं। इस क्लाइमेक्स सीन में ही सलमान की भी एंट्री होगी और फिर सभी साथ में जॉन अब्राहम से टक्कर लेंगे।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे जॉन
जॉन फिल्म 'अटैक' में जैकलीन फर्नांडिज और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आने वाले हैं। 'सरदार एंड ग्रैंडसन' भी जॉन की आगामी फिल्मों में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी अदिति राव हैदरी के साथ बनी है,वही,अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की जोड़ी भी फिल्म में देखने को मिलेगी। जॉन फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का हिस्सा भी हैं। इसके अलावा वह भूषण कुमार के साथ काम करने वाले हैं। वह उनके साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।