अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: अनुष्का, दीपिका समेत ये अभिनेत्रियां बन चुकी हैं प्रोड्यूसर
एक दौर था जब बॉलीवुड में महिला कलाकारों की सहभागिता बहुत कम थी। आज के दौर में मनोरंजन जगत में महिलाएं नेतृत्वकारी भूमिकाओं में मौजूद हैं। एक्टिंग ही नहीं, फिल्म प्रोडक्शन में भी कई अभिनेत्रियों ने नाम कमाया है। आज हम 8 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' मना रहे हैं। इस अवसर पर आपको उन अभिनेत्रियों से परिचय कराएंगे, जिन्होंने एक्टिंग के अलावा फिल्म प्रोडक्शन में सफलता के झंडे गाड़े हैं।
अनुष्का शर्मा
इस सूची में सबसे पहली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं, जिन्होंने अपने प्रोडक्शन में कई यादगार फिल्में बनाई हैं। अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' शुरू की थी।अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी 'एनएच 10', 'परी' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों ने एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार किया है। फिलहाल वह एक्टिंग से अधिक प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही हैं। वह बहुत जल्द महिला केंद्रित OTT प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करने वाली हैं।
प्रियकां चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा वर्तमान में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपना परचम फहरा रही हैं। एक्टिंग में जलवा बिखेरने के बाद उन्होंने भी प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' नाम से अपना एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। वह 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के जरिए प्रोड्यूसर बनी थीं। इस फिल्म को उन्होंने अपने बैनर तले को-प्रोड्यूस किया था। उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में भी फिल्मों का निर्माण किया है।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। दीपिका ने 2018 में 'Ka Productions' की स्थापना की थी। उन्होंने खुद अपने प्रोडक्शन बैनर के तले फिल्म 'छपाक' का निर्माण किया था। फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी और दीपिका ने इसमें शानदार अभिनय किया था। हाल में उन्होंने अपने पति और अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म '83' को को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दीपिका ने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है।
आलिया भट्ट
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर आलिया भट्ट दर्शकों की जुबां पर हैं। फिल्म में आलिया के अभिनय ने खूब रंग जमाया है। पिछले साल फरवरी में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस 'इटरनल सनशाइन' की घोषणा की थी। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'मैं प्रोडक्शन हाउस की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं।' आलिया के इस प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है। इस ऑफिस को रुपिन सूचक ने डिजाइन किया है।
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। भले उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा हो, लेकिन फिल्म प्रोडक्शन में उनका दिमाग खूब चल रहा है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'मिसेज फनी बोन्स मूवीज' है। 'खट्टा मीठा', 'एक्शन रिप्ले' और 'तीस मार खान' जैसी कई फिल्में उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई गई हैं। इन तीनों ही फिल्मों में अभिनेता अक्षय नजर आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दुनियाभर में हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिन लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण प्राप्त करने की दिशा में हुई प्रगति का जश्न मनाने का अवसर है। संयुक्त राष्ट्र ने 8 मार्च, 1975 को पहली बार महिला दिवस मनाया।