प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं आलिया भट्ट, अपने प्रोडक्शन हाउस का किया ऐलान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने अभिनय से फिल्म जगत में खुद को स्थापित किया है।
अब आलिया अभिनेत्री से फिल्म प्रोड्यूसर भी बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोलने जा रही हैं।
आलिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन' होगा। आलिया अब बॉलीवुड में एक्टिंग के अलावा फिल्मों का निर्माण करेंगी।
जानकारी
आलिया ने ट्विटर पर साझा किया लोगो
आलिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस की घोषणा के साथ इसका लोगो भी साझा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मैं प्रोडक्शन हाउस की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए आलिया का ट्विटर पोस्ट
And I am so happy to announce....
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 28, 2021
PRODUCTION!! ☀️
Eternal Sunshine Productions.
Let us tell you tales.
Happy tales. Warm and fuzzy tales. Real tales. Timeless tales.@EternalSunProd pic.twitter.com/X3jRgTSmMF
ऑफिस की तस्वीरें
आलिया के प्रोडक्शन हाउस का लुक है शानदार
आलिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रोडक्शन हाउस की तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनके प्रोडक्शन हाउस का लुक शानदार लग रहा है।
प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने अपने प्रोडक्शन का लोगो भी जारी किया है। जारी किए गए लोगो में दो बिल्लियां नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को बिल्लियां काफी पसंद हैं।
जानकारी
मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है यह ऑफिस
सोशल मीडिया पर आलिया के नए प्रोडक्शन हाउस की तस्वीरें सामने आने के बाद फिल्म प्रशसंकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
आलिया को सोशल मीडिया पर करण जौहर, अपूर्व मेहता, रकुलप्रीत सिंह, सोनी राजदान जैसे कई कलाकारों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि आलिया के इस प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है। इस ऑफिस को रुपिन सूचक ने डिजाइन किया है।
प्रोडक्शन हाउस
बॉलीवुड में अन्य कलाकारों ने भी बनाया है अपना प्रोडक्शन हाउस
बॉलीवुड में पहले भी कई कलाकारों ने अपने प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने कई सफल प्रोजेक्ट पर काम किया है।
अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' ने 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' जैसे प्रोजेक्ट से अपार सफलता हासिल की है।
अजय देवगन का भी एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसे 'अजय देवगन फिल्म्स' के नाम से जाना जाता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आलिया
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया नजर आने वाली हैं। इसमें आलिया का लुक को काफी पसंद किया गया है।
आलिया की आखिरी रिलीज फिल्म 'सड़क 2' थी, जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
इन दिनों वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।