महिला केंद्रित OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी अनुष्का की क्लीन स्लेट फिल्म्स
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी समय से फिल्मों के प्रोजेक्ट से गायब हैं। वह फिलहाल अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स पर फोकस कर रही हैं। अनुष्का के प्रोडक्शन में कई बड़ी फिल्में आ चुकी हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स बहुत जल्द एक महिला केंद्रित OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। बता दें कि अनुष्का के साथ उनके भाई कर्णेश शर्मा क्लीन स्लेट फिल्म्स के मालिक हैं।
अगले साल की पहली तिमाही में होगी लॉन्चिंग
अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी ने आज घोषणा की है कि वे वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म क्लीन OTT पर काम कर रहे हैं। इसे दुनिया का पहला महिला केंद्रित OTT प्लेटफॉर्म माना जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग अगले साल की पहली तिमाही में होने वाली है। इस प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल और रीजनल कंटेंट को परोसा जाएगा। बहुत जल्द हमें इस प्लेटफॉर्म पर फिल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखने को मिल सकती है।
सब्सक्रिप्शन मॉडल पर चलाया जाएगा प्लेटफॉर्म
भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों के प्रोड्यूसर्स के कंटेंट को इस प्लेटफॉर्म पर जगह मिलेगी। प्लेटफॉर्म को एनुअल सब्सक्रिप्शन और SVOD (सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड) मॉडल पर चलाया जाएगा। इसका मतलब है कि कंटेंट देखने के लिए दर्शकों को भुगतान करना पड़ेगा। इसे शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा और बाद में यूनाइटेंड किंगडम, अमेरिका, कनाडा और UAE में इसका विस्तार किया जाएगा। कहा जा रहा कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाओं की आवाज बुलंद होगी।
इस प्लेटफॉर्म को लेकर कर्णेश ने क्या कहा?
कर्णेश ने अपने बयान में कहा, "इसे रूढ़िवादी विचार ही कहा जाएगा; जब मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना है कि महिलाओं की कहानियां सिर्फ उत्पीड़न के बारे में होती हैं। उनकी कहानियां रोमांटिक शैली में कही जाती हैं। फीमेल फर्स्ट कंटेंट वास्तव में बेहद रोमांचक और उत्सुक करने वाला विचार है।" उन्होंने आगे बताया कि भारत में महिलाओं की व्यूअरशिप 50 फीसदी है, जबकि फिल्मों और सीरीज में उनका प्रतिनिधित्व नहीं हो पाता।
हाल में प्रोडक्शन कंपनी ने की थी 400 करोड़ रुपये की डील
कुछ समय पहले ही अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स ने अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के साथ करीब 400 करोड़ रुपये की डील की थी। कर्णेश ने बताया था कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी अगले 18 महीनों में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के OTT प्लेटफॉर्म पर आठ फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करने वाली है।
अनुष्का के प्रोडक्शन तले बनी ये फिल्में
अनुष्का के प्रोडक्शन तले बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर आई थी और काफी हिट हुई थी। अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एनएच 10' और 'परी' को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बैनर तले आई 'बुलबुल' ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया था। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। यह प्रोडक्शन कंपनी 'माई' नाम की थ्रिलर वेब सीरीज भी बना रही है।