दीपिका, सिद्धांत और अनन्या की फिल्म को मिला नाम, रिलीज डेट भी आई सामने

काफी समय से दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन अब तक इसका नाम सामने नहीं आया था। अब आखिरकार फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है। उन्होंने फिल्म के नाम के साथ इसका एक टीजर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं उनकी इस फिल्म से जुड़ी क्या कुछ जानकारी मिली है।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर इसके नाम और रिलीज को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे जिगर का टुकड़ा...'गहराइयां' 25 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।' टीजर मे दीपिका अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ इश्क फरमाती दिख रही हैं। इसमें लव ट्राएंगल नजर आ रहा है। अनन्या पांडे भी सिद्धांत संग रोमांस करती दिखी हैं। 'गहराइयां' उलझे हुए रिश्तों की एक कहानी है और टीजर से भी यह साफ जाहिर हो रहा है।
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने कहा, "शकुन ने मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को बहुत खूबसूरत तरह से चित्रित किया है। उनकी मेहनत और कलाकारों की ईमानदार व शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म की कहानी में वाकई चार चांद लगा दिए हैं।" उन्होंने कहा, "अमेजन प्राइम वीडियो पर 'गहराइयां' का प्रीमियर करने को लेकर हम रोमांचित हैं। 'शेरशाह' के बाद प्राइम के साथ यह हमारी दूसरी फिल्म है। उम्मीद है कि यह फिल्म देश और दुनियाभर के दर्शकों से जुड़ जाएगी।"
It's time to dive deep and find out what's beneath just the surface. #GehraiyaanOnPrime world premiere on Jan 25.@apoorvamehta18 @shakunbatra @andhareajit @deepikapadukone @SiddhantChturvD @ananyapandayy #DhairyaKarwa pic.twitter.com/sWRcYavfCP
— Karan Johar (@karanjohar) December 20, 2021
शकुन बत्रा ने कहा, "गहराइयां मेरे लिए मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों का एक सफर है और आधुनिक रिश्तों का एक आइना है। यह दिखाती है कि हम भावनाओं और अहसासों के चक्रव्यूह से कैसे गुजरते हैं और हमारा हर कदम, हर फैसला हमारी व आसपास के लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है?" उन्होंने कहा, "अपनी अद्भुत टीम, धर्मा प्रोडक्शंस, प्रतिभाशाली कास्ट, क्रू और अब अमेजन प्राइम वीडियो के साथ यह यात्रा करते हुए मैं बेहद खुश हूं।"
शकुन बत्रा एक जाने-माने निर्देशक और स्क्रीनराइटर हैं। उनकी पहली कॉमेडी फिल्म 'एक मैं और एक तू' सफल रही थी। इसके बाद फिल्म 'कपूर एंड सन्स' से शकुन की लोकप्रियता में और इजाफा हुआ। डॉक्यूमेंट्री 'सर्चिंग फॉर शीला' का निर्देशन भी शकुन ने किया है।
दीपिका फिल्म '83' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा दीपिका, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी। बात करें सिद्धांत की तो वह 'युधरा', 'फोन भूत' और 'खो गए हम कहां' में दिखाई देंगे। दूसरी तरफ अनन्या जल्द ही फिल्म 'लाइगर' में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ दिखेंगी। वह जोया अख्तर की फिल्म 'खो गए हम कहां' में भी काम कर रही हैं।