
कैटरीना, ईशान और सिद्धांत की फिल्म 'फोन भूत' की रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी पिछले काफी समय से फिल्म 'फोन भूत' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए इन तीनों कलाकारों ने पहली बार साथ काम किया है।
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि इसकी स्टारकास्ट भी शानदार है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसके बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'फोन भूत'।
ऐलान
अगले साल 15 जुलाई को आएगी फिल्म
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर रिलीज की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'फोन भूत की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह अगले साल 15 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।'
'फोन भूत', 'गली बॉय' और 'तूफान' के बाद फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की नई पेशकश है।
खास बात यह है कि इस प्रोडक्शन हाउस की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' भी 15 जुलाई को ही रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का ट्वीट
KATRINA KAIF - ISHAAN - SIDDHANT CHATURVEDI: 'PHONE BHOOT' RELEASE DATE FINALISED... #PhoneBhoot - starring #KatrinaKaif, #Ishaan and #SiddhantChaturvedi - to release on 15 July 2022... Directed by #GurmmeetSingh... Produced by #RiteshSidhwani and #FarhanAkhtar. pic.twitter.com/eQKEsEM7xG
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2021
शूट
पिछले साल शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग
पिछले साल दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के निर्देशक गुरमीत सिंह ने जहां इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं, रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने इसकी कहानी लिखी है।
कोरोना के कारण अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म की रिलीज में भी देरी हुई है।
फिल्म को लेकर ईशान खट्टर ने कहा, "फिल्म बहुत दिलचस्प है। इसकी कहानी में लगातार मोड़ आते रहेंगे। फिल्म शुरू से लेकर अंत तक आपको गुदगुदाएगी।"
फिल्में
ये हैं कैटरीना, सिद्धांत और ईशान की आने वाली फिल्में
कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी। वह जोया अख्तर की अगली फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर भी चर्चा में हैं।
दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। वह 'युधरा' और फिल्म 'खो गए हम कहां' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
ईशान खट्टर फिल्म 'पिप्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर दिखाई देंगी।
फिल्में
ये हैं बॉलीवुड की आने वालीं हॉरर फिल्में
अगले साल 25 मार्च को फिल्म 'भूल भुलैया 2' भी दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू ने अहम भूमिका निभाई है।
हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'रोजी: द सैफरॉन चैप्टर' दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है। इस फिल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' भी अगले साल 25 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में कृति सैनन, वरुण की जोड़ीदार बनी हैं।