फिल्म '83' का ट्रेलर जारी, कपिल के किरदार में खूब जमे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की फिल्म '83' का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। रणवीर फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल होंगे। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें रणवीर कपिल के किरदार में खूब जमे हैं।
समीक्षक तरण आदर्श ने ट्रेलर को दिए अच्छे रिव्यू
समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'क्या ट्रेलर है। '83' का ट्रेलर ऐतिहासिक मैच और कभी ना भुलने वाली जीत की यादों को ताजा कर देती हैं।' यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलकाार नजर आएंगे।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
लीड अभिनेता रणवीर ने भी साझा किया ट्रेलर
रणवीर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अंडरडॉग्स की सच्ची कहानी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर पाएंगे। '83' का ट्रेलर हिन्दी में रिलीज हो चुका है। फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।' इसका ट्रेलर हमें उस ऐतिहासिक जीत के सफर पर लेकर जाता है, जब भारत पहली बार 1983 में क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता था।
रणवीर सिंह का ट्विटर पोस्ट देखिए
ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
3 मिनट 49 सेकेंड के ट्रेलर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। रणवीर कपिल के किरदार में इस तरह जमे हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। कपिल के हर अंदाज को उन्होंने बखूबी पर्दे पर उकेरने की कोशिश की है। ट्रेलर में भारत के जीत और संघर्ष की कहानी बयां की गई है और इसके हीरो बने हैं रणवीर। ट्रेलर में दीपिका की भी झलक दिखी है, जो उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
पंकज त्रिपाठी के डायलॉग ने खींचा ध्यान
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे भारत को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था और अंतत: भारत ने उलटफेर कर दी। इसमें पंकज त्रिपाठी रणवीर को यह कहते हुए दिखे हैं, "35 साल पहले हमलोग आजादी जीते हैं, लेकिन अभी इज्जत जीतना बाकी है कप्तान।" इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, हार्डी संधु और ऐमी विर्क जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
'83' के ट्रेलर में रणवीर ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है। रणवीर, कपिल जैसे ही लग रहे हैं। बाकी सभी किरदार भी पुरानी भारतीय क्रिकेट टीम जैसे ही लगे हैं। यह फिल्म रणवीर के करियर की बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।