'शेरशाह' ने रचा इतिहास, भारत में अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी
विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी फिल्म 'शेरशाह' हर तरफ धमाल मचा रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है। रिलीज होने के बाद से यह लगातार सुर्खियों में है और आए दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। फिल्म को दर्शकों का दिल खोलकर प्यार मिल रहा है। अब खबर है कि 'शेरशाह' अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी जानकारी
अपने पहले दो हफ्तों में 'शेरशाह' को 4,100 से अधिक भारतीय नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनियाभर के 210 देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम किया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'शेरशाह लगातार दिल जीत रही है और लगता है इसका रुकने का कोई इरादा नहीं है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। 'शेरशाह' की पूरी टीम के लिए यह फख्र की बात है।'
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
क्या बोले फिल्म के निर्माता करण जौहर?
निर्माता करण जौहर ने कहा, "शेरशाह को मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर मुझे फिल्म और इससे जुड़े हर व्यक्ति के बारे में गर्व महसूस होता है। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा।" उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि हमें अमेजन प्राइम वीडियो के रूप में इस फिल्म के लिए सही पार्टनर मिले, जिन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और इस फिल्म को वह मुकाम दिया, जिसकी वह हकदार है।"
IMDb पर भी नंबर 1 'शेरशाह'
शेरशाह IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई थी। रिलीज के एक हफ्ते बाद इस फिल्म को 8.9 रेटिंग मिली थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'खुद को दुनिया के शीर्ष पर महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों का इसे मुमकिन बनाने के लिए शुक्रिया। यह आप सभी के लिए है, जिन्होंने 'शेरशाह' को अपना प्यार और समर्थन दिया और इसे मेरे लिए सबसे यादगार बना दिया।'
जानिए फिल्म 'शेरशाह' के बारे में
'शेरशाह' 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। देश के ऐसे सपूत की जीवनी को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा। इस फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। हालांकि, देशभक्ति से लबरेज 'शेरशाह' को औसत रिव्यू मिले हैं।