बिग बॉस 16: निमृत कौर की कप्तानी बरकरार, जीता 'टिकट टू फिनाले' टास्क
जैसे-जैसे 'बिग बॉस 16' का फिनाले करीब आ रहा है, शो में रोमांच बढ़ता जा रहा है। शो अपने आखिरी पड़ाव पर है और प्रतियोगी फिनाले में जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ताजा एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को मौका दिया कि वे एक टास्क के जरिए निमृत कौर अहलूवालिया से कप्तानी छीन सकते हैं। इस दौरान प्रतियोगियों के बीच खूब घमासान देखने को मिला, लेकिन निमृत से कप्तानी कोई नहीं छीन पाया।
बिग बॉस ने घरवालों को दिया था ये टास्क
बिग बॉस बताते हैं कि घरवालो को निमृत के रिपोर्ट कार्ड से रिंग निकालनी है। 20 से कम रिंग्स होने पर निमृत की कप्तानी छिन जाएगी। इस दौरान घरवालों के बीच जमकर झगड़ा होता है। प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे के बीच खूब बहस होती है। इसके बाद बिग बॉस बताते हैं कि निमृत के रिपोर्ट कार्ड से तीन ही रिंग निकले हैं, इसलिए निमृत की कप्तानी सलामत रहती है और वह 'टिकट टू फिनाले' का टास्क जीत जाती हैं।
निमृत के कप्तान बनने पर भड़की थी जनता
पिछले हफ्ते निमृत के हाथ में घर की कमान आई थी। बिग बॉस ने कहा था कि वह शुरुआत से शुरू करेंगे, इसलिए निमृत को कप्तान बनाया जा रहा है, क्योंकि वह शो की पहली कप्तान थीं। जिसके पास भी यह कप्तानी रहेगी, वह सीधा फिनाले में जाएगा। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के इस फैसले से लोग नाराज दिखे। एक ने लिखा, 'दर्शकों को उल्लू मत बनाओ।' दूसरे ने लिखा, 'फिर सीधे-सीधे ट्रॉफी भी निमृत को ही दे दो।'
पिछली बार सौंदर्या की हुई घर से विदाई
बीते वीकेंड के वार में सौंदर्या शर्मा घर से बाहर हुई थीं। उन्हें टीना दत्ता, सुंबुुल तौकीर खान और शालीन भनोट के साथ नॉमिनेट किया गया था। जब सलमान खान ने घरवालों से उनमें से किसी एक को चुनने के लिए कहा तो सौंदर्या के खिलाफ ज्यादा वोट गए, जिसके बाद वह बेघर हो गईं। हालांकि, फिनाले से दो हफ्ते पहले हुए उनके एविक्शन से प्रशंसक बेहद आहत थे। प्रशंसकों का मानना था कि उनके लिए विजेता सौंदर्या ही हैं।
अब इन प्रतियोगियों के बीच है मुकाबला
'बिग बॉस 16' में ट्रॉफी के लिए लड़ने वाले प्रतियोगियों में अब शालीन, प्रियंका, निमृत, टीना, अर्चना गौतम, स्टैन, सुंबुुल और शिव शामिल हैं। श्रीजिता डे, साजिद खान, अब्दु रोजिक, विकास मानकतला, अंकित गुप्ता, गौतम विग, गोरी नागोरी, मान्या सिंह और सौंदर्या बेघर हो गए हैं। 'बिग बॉस 16' का प्रीमियर 1 अक्टूबर, 2022 को हुआ था। इसका ग्रैंड फिनाले फरवरी में होने वाला है। 'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है, जिसकी मेजबानी सलमान करते हैं।
दर्शकों की नजर में अव्वल खिलाड़ी
मिस्टर खबरी की मानें तो दर्शकों की नजरों में जो सबसे अव्वल खिलाड़ी है और जिसे सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं, वो प्रियंका हैं। सबसे आगे प्रियंका हैं। उनके बाद शिव, फिर स्टैन, उनके बाद सुंबुुल, अर्चना, टीना, निमृत और आखिरी में शालीन हैं।