बिग बॉस 16: सुंबुल तौकीर की फीस आधी करने की तैयारी में निर्माता, जानिए कारण
'बिग बॉस 16' में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इसमें रोज नया बवाल हो रहा है। सुंबुल तौकीर खान का गेम भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जहां शुरुआत में वह अपनी मासूमियत को लेकर सुर्खियों में रहीं, वहीं अब उनका धाकड़ अवतार सबको चौंका रहा है। सुंबुल इस सीजन की सबसे महंगी प्रतियोगी हैं, लेकिन अब खबर है कि निर्माता उनकी फीस में कटौती करने वाले हैं । आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
शो आगे बढ़ाने के कारण घटाई जाएगी फीस
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुंबुल को हर हफ्ते लगभग 12 लाख रुपये को भुगतान किया जा रहा था, लेकिन अब उनकी फीस घटकर छह लाख रुपये हो जाएगी। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, सुंबुल की फीस में 50 फीसदी कटौती की जा रही है। यह फैसला 'बिग बॉस' के फिनाले को पांच हफ्ते आगे बढ़ाने के बाद लिया गया है। हालांकि, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब फिनाले से पहले किसी प्रतियोगी की फीस में कटौती होगी।
सुंबुल के बाद ये हैं घर के महंगे प्रतियोगी
टीना दत्ता को हर हफ्ते आठ से नौ लाख रुपये दिए जा रहे हैं। रैपर एमसी स्टेन की हर हफ्ते की फीस सात लाख रुपये है। 'उडारियां' जोड़ी प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता अलग-अलग प्रति सप्ताह पांच से सात लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
फरवरी, 2023 में होगा शो का फिनाले
पहले 'बिग बॉस 16' का फिनाले जनवरी, 2023 में होना तय था। अब इसे बढ़ाकर फरवरी, 2023 के अंत तक टाल दिया गया है। शो में शनिवार और रविवार को होने वाला सलमान खान का वीकेंड का वार बाद में शुक्रवार और शनिवार को रखा गया था, जिस वजह से सिर्फ वीकेंड ही नहीं वीक डेज की TRP को लेकर भी निर्माताओं को फायदा हुआ। रविवार के दिन शेखर सुमन का एक स्पेशल सेगमेंट भी इस सीजन में शुरू हुआ।
लोगों को भा रहा सुंबुल का गेम
सुंबुल का लोग खूब समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनकी एडिट की तस्वीर में उनके हाथ में 'बिग बॉस' की ट्रॉफी दिख रही थी। सुंबुल के चाहनेवालों ने पहले ही उन्हें शो विजेता मान लिया है। उन्हें शो की सबसे मजबूत प्रतियोगी माना जा रहा है। वह अपनी आवाज उठाती रही हैं और अपनी राय देती रही हैं। सुंबुल घर की कप्तान बनने में भी कामयाब रहीं है।
जानिए कौन हैं सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं। उन्हें धारावाहिक 'इमली' के लिए जाना जाता है। वह 'चंद्रगुप्त मौर्य', 'इशारों इशारों में' और 'वारिस' जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रही हैं। उनके पिता तौकीर हसन खान टीवी इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर हैं। सुंबुल की छोटी बहन सानिया भी एक्ट्रेस हैं। सुंबुल ने बतौर बाल कलाकार टीवी शो 'जोधा अकबर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'आर्टिकल 15' से फिल्मी दुनिया में भी अपनी शुरुआत कर चुकी हैं।