
बिग बॉस 16: निमृत फिर बनीं कप्तान, गुस्साई टीना ने किया कुर्सी छीनने का ऐलान
क्या है खबर?
बिग बॉस में कप्तान बनने के लिए प्रतियोगी किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और रहें भी क्यों ना, कप्तान बन जाने के बाद वे सीधे-सीधे बेघर होने से जो बच जाते हैं और साथ ही कप्तानी के दौरान घर के सभी सदस्यों पर अपनी हुकूमत चलाते हैं।
अब यह पावर 'बिग बॉस 16' में निमृत कौर अहलूवालिया को दोबारा मिल गई है, जिसके बाद टीना दत्ता का पारा चढ़ गया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
चुनाव
शिव ने लिया निमृत का नाम
सामने आए नए प्रोमों में बिग बॉस ने घर के राजा शिव ठाकरे से पूछा कि वह किसे कप्तान बनाना चाहते हैं तो अपना नाम सुनने की उम्मीद कर रहीं टीना को उस वक्त झटका लगा, जब शिव ने निमृत का नाम लिया।
इसके बाद हमेशा शांत रहने वाली टीना का पारा हाई हो गया। वह निमृत पर चिल्लाने लगीं। उन्होंने निमृत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह उन्हें सिर्फ तीन दिन में कप्तानी से हटा देंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Nimrit bani ghar ki captain, kya isse karegi Tina create ghar mein nayi tension? 😵💫
— ColorsTV (@ColorsTV) November 27, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm pic.twitter.com/gaz7qaDdHt
पक्षपात
निमृत के कप्तान बनने पर तिलमिलाए लोग
सोशल मीडिया पर लोग फिर बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं।
एक ने लिखा, 'अपनी बहू को कितना आगे लेकर जाओगे बिग बॉस? एक ने लिखा, औरों को भी मौका मिलना चाहिए।'
दूसरे ने लिखा, 'बिग बॉस ने डील की है कि परिवारवालों को ही कप्तान बनाएंगे।'
वहीं एक और ने लिखा, 'फैमिली ड्रामा बंद करो बिग बॉस।'
बता दें, 'बिग बॉस 16' की पहली कप्तान निमृत ही थीं।
परिचय
जानिए निमृत कौर के बारे में
निमृत ने धारावाहिक 'छोटी सरदारनी' के जरिए घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। अभिनय से पहले निमृत ने मॉडलिंग की।
इतना ही नहीं, 2018 में वह फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का भी हिस्सा बनीं। निमृत इस प्रतियोगिता में टॉप-12 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही थीं।
फिल्म 'हौसला रख' के लिए भी निमृत ही निर्माताओं की पहली पसंद थीं, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में यह किरदार शहनाज गिल को सौंपा गया।
जानकारी
टीना के बारे में जानिए
टीना ने धारावाहिक 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था। उन्होंने बंगाली टीवी धारावाहिक 'पिता माता संतान' के जरिए अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। वह 12 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय की फिल्म 'चोखेर बाली' में भी दिखी थीं।
फटकार
वीकेंड का वार में साजिद खान पर गिरी थी गाज
'बिग बॉस 16' का बीता वीकेंड का वार भी काफी खास रहा था। शुक्रवार को शो के मेजबान सलमान खान ने साजिद खान को बुरी तरह फटकार लगाई।
इसी के साथ उन्होंने साजिद और अर्चना गौतम को गले मिलने के लिए कहा।
दूसरे दिन एलिमिनेशन की चिंता में घरवालों के चेहरों की हवाइयां उड़ी थीं, लेकिन सलमान ने घरवालों को तब खुश कर दिया, जब बताया कि इस हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं होना वाला है।