बिग बॉस 16: शिव ठाकरे फिर बने घर के कप्तान, जानिए और कौन था रेस में
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जब प्रतियोगियों के बीच तकरार देखने को न मिली हो। बीते दिन आठ सदस्यों का नॉमिनेशन होने के बाद घर के लिए एक नया कप्तान चुनना था।
जो प्रतियोगी सुरक्षित थे, उनमें से बिग बॉस ने घरवालों को कप्तान बनने के लिए तीन दावेदार चुनने को कहा और अंत में घर की कमान शिव ठाकरे को मिली।
आइए जानते हैं ताजा एपिसोड में क्या कुछ हुआ।
प्रतिस्पर्धा
रेस में शामिल थे अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन
नए एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों से कहा कि टास्क में कुल तीन राउंड होंगे, जिसमें जनता की वोटिंग के आधार पर घर के अगले कप्तान का चयन होगा।
घरवालों ने सुरक्षित प्रतियोगियों में से शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन को चुना।
कप्तानी का टास्क शुरू हुआ। बिग बॉस ने बताया कि पहले राउंड में प्रत्याशियों को अपनी तारीफ करनी होगी। दूसरे राउंड में विपक्षियों की आलोचना और तीसरे राउंड में एक परफॉर्मेंस देनी होगी।
घोषणा
शिव चुने गए कप्तान
इस चुनाव के लिए शिव को घोड़ा, अब्दु को खरगोश और एमसी स्टैन को जिराफ चुनाव चिन्ह मिला। पहला राउंड शुरू हुआ। तीनों ने बताया कि उन्हें क्यों कप्तान चुना जाना चाहिए।
पहला राउंड खत्म होते ही जनता वोट देकर बाहर चली गई। फिर दो और राउंड हुए।
तीनों राउंड होने के बाद जनता की वोटिंग के आधार पर बिग बॉस ने शिव ठाकरे को घर का नया कप्तान घोषित कर दिया। शिव शो में तीसरी बार कप्तान बने हैं।
नॉमिनेशन
बीते एपिसोड में ये आठ सदस्य हुए थे नॉमिनेट
शो में इस वक्त 13 प्रतियोगी हैं, जिनमें से बीते ऐपिसोड में आठ नॉमिनेट हुए थे।
नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, शालीन भनोट, श्रीजिता डे, निमृत कौर अहलूवालिया, विकास मानकतला, प्रियंका चाहर चौधरी और सुंबुल तौकीर खान शामिल थीं।
दूसरी तरफ अब्दु, साजिद खान, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन नॉमिनेशन से बच गए थे। हालांकि, घर की कमान संभालने के लिए घरवालों ने अर्चना और साजिद को प्रत्याशी नहीं बनाया।
परिचय
जानिए कौन हैं शिव ठाकरे
शिव ने 'MTV रोडीज राइजिंग' से 2017 में टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। 'बिग बॉस 16' में उनका गेम दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
वह शुरुआत से ही शो के मजबूत प्रतियोगी रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान भी कई बार उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ चुके हैं।
बता दें कि शिव इससे पहले 'बिग बॉस मराठी' के दूसरे सीजन में नजर आए थे और इस सीजन का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था।
जानकारी
अर्चना और विकास के बीच घमासान
'बिग बॉस 16' में आजकल अर्चना गौतम और विकास मानकतला के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है। हाल ही में अर्चना ने विकास पर खौलता हुआ पानी फेंका था। आगामी एपिसोड में अर्चना फिर विकास से उलझेंगी और उनकी मर्दानगी पर सवाल उठाएंगी।
पोल