LOADING...
राखी सावंत के खिलाफ 1 फरवरी तक नहीं होगी कार्रवाई
1 फरवरी तक राखी सावंत के खिलाफ नहीं होगी कोई कार्रवाई

राखी सावंत के खिलाफ 1 फरवरी तक नहीं होगी कार्रवाई

Jan 25, 2023
10:16 am

क्या है खबर?

ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी के साथ ही प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस को राखी के खिलाफ शर्लिन द्वारा दायर मामले में 1 फरवरी तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

राखी

शर्लिन ने राखी पर लगाए ये आरोप

शर्लिन ने आरोप लगाया है कि राखी ने उनके अश्लील वीडियो मीडिया में प्रसारित किए और उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए। इसके बाद अंबोली पुलिस ने राखी और उनकी वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), 500 (मानहानि), 504 (जानबूझकर अपमान) और 509 (कृत्य, शब्द या इशारे से महिला की विनम्रता का अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) के तहत मामला दर्ज किया था।