
शर्लिन चोपड़ा मामले में राखी सावंत के खिलाफ 1 फरवरी तक नहीं होगी कार्रवाई
क्या है खबर?
'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर राखी सावंत पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
एक तरफ उनकी मां कैंसर से जूझ रही है तो दूसरी ओर उन पर शर्लिन चोपड़ा ने मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद राखी को हिरासत में भी लिया गया था।
हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस को राखी के खिलाफ इस मामले में 1 फरवरी तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
राखी
शर्लिन ने राखी पर लगाए ये आरोप
शर्लिन ने आरोप लगाया है कि राखी ने उनके अश्लील वीडियो मीडिया में प्रसारित किए और उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए।
इसके बाद अंबोली पुलिस ने राखी और उनकी वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), 500 (मानहानि), 504 (जानबूझकर अपमान) और 509 (कृत्य, शब्द या इशारे से महिला की विनम्रता का अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) के तहत मामला दर्ज किया था।