
'बिग बॉस 15' के घर में किस प्रतियोगी को मिल रही कितनी फीस?
क्या है खबर?
'बिग बॉस 15' जब से शुरू हुआ है, तभी से लोगों के दिमाग में सवाल घूम रहा है कि घर का सबसे महंगा सदस्य कौन है? शो का नया सीजन भी खूब सुर्खियों में है।
शो में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मशहूर टीवी सितारों ने शिरकत की है। सभी प्रतियोगी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनने के लिए किस प्रतियोगी की झोली में कितने रुपये जा रहे हैं, आइए जानते हैं।
#1
जय भानुशाली
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस बार शो में जिस प्रतियोगी को सबसे ज्यादा फीस मिल रही है, वह हैं अभिनेता और होस्ट जय भानुशाली।
उन्हें एक हफ्ते के लिए 11 लाख रुपये मिल रहे हैं। वह एक दिन के करीबन 1 लाख 65 हजार रुपये कमा रहे हैं।
भानुशाली शो 'कयामत' से लेकर 'किस देश में है मेरा दिल' जैसे कई धारावाहिकों का हिस्सा रहे। वह 'डांस इंडिया डांस' और 'सुपर डांसर' जैसे कई शो होस्ट कर चुके हैं।
#2
तेजस्वी प्रकाश
शो में अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश को प्रति सप्ताह 10 लाख रुपये मिल रहे हैं।
तेजस्वी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह 'स्वरागिनी', 'पहरेदार पिया की' जैसे कई टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। तेजस्वी को पिछले साल 'खतरों के खिलाड़ी 10' में देखा गया था।
पंजाबी सिंगर अफसाना खान की भी हर हफ्ते की फीस 10 लाख रुपये है। इसका मतलब वह एक दिन के 1 लाख 50 हजार रुपये पा रही हैं।
#3
करण कुंद्रा
टीवी जगत के जाने-माने एक्टर करण कुंद्रा ने भी 'बिग बॉस' के लिए मोटी रकम ली है। बताया जाता है कि वह प्रति सप्ताह 8 लाख रुपये ले रहे हैं, जिसका मतलब है वह लगभग 1.20 लाख प्रतिदिन ले रहे हैं।
करण को 'कितनी मोहब्बत है' से पहचान मिली थी। शो में को-स्टार कृतिका कामरा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।
करण शो 'गुमराह' और 'प्यार तूने क्या किया' की मेजबानी भी कर चुके हैं।
#4
निशांत भट्ट
'बिग बॉस OTT' के पहले रनरअप निशांत भट्ट हर हफ्ते के 2 लाख रुपये कमा रहे हैं। उन्हें एक दिन के 30 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
'बिग बॉस OTT' में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अब 'बिग बॉस 15' में भी उनका अलग अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है।
निशांत एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उन्हें 'सुपर डांसर' में देखा गया था। 2007 में 'झलक दिखला जा' से उन्होंने टीवी पर अपनी शुरुआत की थी।
#5
शमिता शेट्टी
'बिग बॉस OTT' की सेकेंड रनरअप रहीं शमिता शेट्टी उस शो की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली प्रतियोगी थीं। अपनी फीस को लेकर वह सबसे ज्यादा चर्चा में रही थीं।
अब भले ही 'बिग बॉस OTT' के लिए शमिता ने मोटी रकम वसूली हो, लेकिन 'बिग बॉस 15' में शमिता को हर हफ्ते के 5 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वह एक दिन के 70 हजार रुपये ले रही हैं।
#6
डोनल बिष्ट
अभिनेत्री डोनल बिष्ट पहले दिन से ही 'बिग बॉस 15' में सुर्खियां बटोर रही हैं। वह शो में हर हफ्ते के लिए 4 लाख रुपये ले रही हैं।
छोटे पर्दे पर डेब्यू करने के बाद डोनल को असल पहचान शो 'एक दीवाना था' से मिली थी। 2017 में उन्हें इस शो में पहली बार एक लीड अभिनेत्री के तौर पर कास्ट किया गया था।
टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले डोनल बिष्ट एक पत्रकार रह चुकी हैं।
फीस
अन्य प्रतियोगियों की फीस
सिंगर अकासा सिंह को 5 लाख रुपये प्रति सप्ताह और आसिम रियाज के भाई उमर को 3 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। प्रतीक सहजपाल, माइशा अय्यर, विशाल कोटियन और ईशान सहगल को प्रति सप्ताह 2 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
साहिल श्रॉफ को एक हफ्ते के 1 लाख रुपये मिल रहे हैं। विधि पांड्या को 3 लाख रुपये तो साहिल श्रॉफ को एक हफ्ते के लिए 1 लाख, 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं ।