'बिग बॉस 15' के प्रीमियर से ठीक पहले घर में दाखिल हुए अभिनेता जय भानुशाली
'बिग बॉस 15' को शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है। शो के लिए फाइनल हुए प्रतियोगियों के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं और अब इस सीजन से टीवी के मशहूर अभिनेता जय भानुशाली का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने 'बिग बॉस' के घर में प्रतियोगी के तौर पर एंट्री ली है और वह 'बिग बॉस' में आने वाले 16वें प्रतियोगी बन गए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
रातों-रात शो में हुई अभिनेता की एंट्री
ईटाइम्स के मुताबिक, जय भानुशाली वैसे तो 'बिग बॉस' में पहले भी एक गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं, लेकिन पहली बार वह प्रतियोगी के रूप में एंट्री लेंगे। निर्माताओं ने उन्हें शो के लिए रातों-रात साइन किया है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "हम शो के लिए कुछ लोकप्रिय टीवी कलाकार तलाश रहे थे। प्रतियोगियों की 'बिग बॉस' के घर में एंट्री से एक दिन पहले ही जय भानुशाली के साथ डील फाइनल हुई।"
निर्माताओं ने रिलीज किया प्रोमो
कलर्स TV ने अब 'बिग बॉस 15' में जय भानुशाली की एंट्री का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है। हालांकि, उनका चेहरा पूरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन आंखों की झलक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जय भानुशाली ही हैं।
यहां देखिए जय भानुशाली की झलक
कई मशहूर धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर चुके हैं जय भानुशाली
जय भानुशाली 'धूम मचाओ धूम', निर्माता एकता कपूर का शो 'कयामत', 'किस देश में है मेरा दिल' और 'गीत हुई सबसे पराई' जैसे कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 'झलक दिखला जा', 'इंडियन आइडल 11', 'नच बलिए 5', 'खतरों के खिलाड़ी 7' और 'इस जंगल से मुझे बचाओ' जैसे रिएलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है। जय 'हेट स्टोरी 2', 'देसी कट्टे' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं।
'बिग बॉस 15' में दिखेंगे ये प्रतियोगी
'बिग बॉस 15' में अभी तक जिन प्रतियोगियों के नाम सामने आए हैं, उनमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश, साहिल श्रॉफ, अकासा सिंह, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, मीशा अय्यर, ईशान सहगल और विधि पांड्या शामिल हैं। शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे होगा। शो की थीम 'संकट इन जंगल' है। घर में एंट्री करने से पहले प्रतियोगी कुछ हफ्ते जंगल में बिताएंगे, जहां उन्हें नाममात्र की सुविधाएं मिलेंगी।
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो है 'बिग बॉस'
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।