कौन हैं 'बिग बॉस 15' के प्रतियोगी साहिल श्रॉफ? कर चुके हैं बाउंसर की नौकरी
कलर्स TV पर 'बिग बॉस 15' का आगाज हो चुका है। लग रहा है कि यह एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने वाला है। इस सीजन में अलग-अलग बैकग्राउंड से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है। संगीत, टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े 15 प्रतियोगी 'बिग बॉस 15' के घर में तीन महीने रहेंगे। इन 15 प्रतियोगियों में एक मॉडल और एक्टर साहिल श्रॉफ भी हैं। आइए जानते हैं साहिल से जुड़ीं कुछ खास बातें।
ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े हैं साहिल
साहिल का जन्म 17 अक्टूबर, 1982 को हुआ था। वह ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े हैं। साहिल एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मनोरंजन जगत में कदम रखने से पहले उन्होंने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के में क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी की और इसी दौरान साहिल ने नाइट क्लबों में बाउंसर का काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह मुंबई आ गए और वहां उन्होंने अपने फुल टाइम मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।
'द अमेजिंग रेस एशिया' के प्रतियोगी रह चुके साहिल
साहिल को रियलिटी प्रतियोगिता 'द अमेजिंग रेस एशिया' के पहले सीजन में प्रतियोगी के रूप में जाना जाता है। वह मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। एक लोकप्रिय मॉडल होने के नाते साहिल ने मनीष मल्होत्रा, विक्रम फडनीस और नरेंद्र कुमार जैसे कई बड़े फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप पर वॉक भी किया है। 38 साल के साहिल ने कैडबरी, लक्स, नेस्ले, HCL एंटरप्राइज और टाटा इंडिका जैसे कई ब्रांडों के लिए विज्ञापन किए हैं।
शाहरुख खान की फिल्म से मिला था एक्टिंग में ब्रेक
एक्टिंग की दुनिया में बड़ा ब्रेक साहिल को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डॉन 2: द किंग इज बैक' से मिला था। शाहरुख, प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी और लारा दत्ता बतौर मुख्य कलाकार इस फिल्म से जुड़े थे। इसी फिल्म से साहिल ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उन्होंने एक युवा पुलिस वाले की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से काफी प्रशंसा भी मिली। साहिल को 'शादी के साइड इफेक्ट्स' और 'डियर माया' जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
बिग बॉस में साहिल
साहिल आखिरी बार वेब सीरीज 'बारिश' में आए नजर
अभिनय की बात करें तो साहिल को आखिरी बार एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ALT बालाजी की वेब सीरीज 'बारिश' में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में शरमन जोशी और आशा नेगी मुख्य भूमिका में थीं, वहीं, साहिल ने इसमें सहायक किरदार निभाया था। उन्होंने सीरीज में अनुज मेहता (शरमन जोशी) के भाई ऋषि मेहता की भूमिका अदा की थी। हालांकि, यह रोमांटिक ड्रामा सीरीज दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।