
'बिग बॉस OTT' के बाद एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए शमिता शेट्टी और राकेश बापट
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से शमिता शेट्टी और राकेश बापट की दोस्ती की चर्चा खूब हो रही है। 'बिग बॉस OTT' से बाहर होने के बाद दोनों का रिश्ता गहराता दिख रहा है।
शमिता भी राकेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर मुखर हैं। हाल ही में दोनों ने पर्सनल डिनर डेट पर ली गई अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक-दूसरे के प्रति फिर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
ऐलान
रेस्तरां के बाहर दोनों ने दिए खूब पोज
शमिता और राकेश मुंबई के एक रेस्तरां में डिनर डेट पर पहुंचे थे। उन्होंने रेस्तरां के बाहर मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और अपनी डिनर डेट की झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखाई।
दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इस तस्वीर को हार्ट इमोजी के साथ शेयर कर लिखा, 'तुम और मैं #shara'।
दोनों ने इजहार-ए-इश्क के मामले में शो के अंदर भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी और अब शो के बाहर उनका रिश्ता और मजबूत नजर आ रहा है।
नजदीकियां
शो में भी एक-दूसरे के प्यार में डूबे रहते थे राकेश-शमिता
'बिग बॉस OTT' में राकेश और शमिता अपने खट्टे मीठे और प्यारभरे अंदाज की वजह से एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
शमिता ने कई बार खुलेतौर पर स्वीकार किया कि वह राकेश को पसंद करती हैं और इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहती हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते देखा जाता था।
शमिता की मां जब शो में आईं तो उन्होंने राकेश को आशीर्वाद दिया और कहा कि वह घर में सबसे रियल हैं।
इजहार
शमिता को करीब से जानने की ख्वाहिश रखते हैं राकेश
राकेश भी शमिता को बेहद पसंद करते हैं।
उन्होंने शमिता संग अपने रिश्ते पर कहा था, "हमारा रिश्ता नकली नहीं है। हम संपर्क में हैं और यह अच्छा है। मैंने शमिता से कहा कि चलो बाहर मिलते हैं, क्योंकि 'बिग बॉस' के घर में हम एक-दूसरे के बारे में ज्यादा नहीं जान पाए और जो भी आपने शो में देखा वो झूठ नहीं था।"
उन्होंने कहा, "शमिता बहुत अच्छी इंसान हैं। मैं उन्हें और करीब से जानना चाहता हूं।"
परिचय
जानिए राकेश बापट के बारे में
राकेश बापट ने कई टीवी धारावाहिकों, हिंदी फिल्मों और मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्हें खासतौर पर हिंदी फिल्म 'तुम बिन' में काम करने के लिए जाना जाता है।
राकेश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। वह 'मिस्टर पुणे' का खिताब भी जीत चुके हैं।
राकेश का कुछ समय पहले ही अभिनेत्री रिद्धिमा डोगरा के साथ तलाक हुआ है। यह खुलासा खुद उन्होंने 'बिग बॉस OTT' में किया था।