अनु मलिक पर लगा इजराइल के राष्ट्रीय गान की धुन चुराने का आरोप, हुए ट्रोल
संगीतकार और गायक अनु मलिक का विवादों से गहरा नाता है। वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर अनु विवादों में आ गए हैं। दरअसल, ट्विटर पर लोगों ने उन पर संगीत चोरी करने का आरोप लगाया है। लोग उनकी खूब फिरकी ले रहे हैं। एक ने तो यह तक लिख दिया कि इंटरनेट ना होता तो उनका यह राज हमेशा राज ही रह जाता। आइए पूरी खबर जानते हैं।
लोगों को याद आ गया 'दिलजले' का गाना 'मेरा मुल्क मेरा देश..'
टोक्यो ओलंपिक में जिमनास्ट आर्तेम डोल्गोपयात ने इतिहास रचते हुए अपने देश इजराइल को गोल्ड दिला दिया। मेडल सेरेमनी में गोल्ड जीतने वाले देश इजराइल का राष्ट्रीय गान 'हतिक्वाह' बजा और इसके बाद से ही अनु मलिक पर धुन चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इजराइल का राष्ट्रीय गान और 1996 में आई फिल्म 'दिलजले' में अनु मलिक के गाने 'मेरा मुल्क मेरा देश..' दोनों की धुन काफी मिलती-जुलती है।
यहां सुनिए इजराइल का राष्ट्रीय गान
सोशल मीडिया पर बन रहा अनु मलिक का मजाक
लोग यह भी कह रहे हैं कि अनु मलिक को कॉपी करने के लिए दूसरे देश का राष्ट्रीय गान ही मिला। एक ने लिखा, 'अनु मलिक को यकीन था कि इजराइल कभी गोल्ड मेडल नहीं जीतेगा और उनकी चोरी कभी किसी के सामने नहीं आएगी।' एक ने लिखा, 'उठा ले रे बाबा।' लोग इंटरनेट का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि इसके जरिए उन्हें अनु की चोरी का पता चला। उन पर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं।
अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का भी लग चुका है आरोप
अनु मलिक पर नेहा भसीन, श्वेता पंडित और सोना महापात्रा जैसी गायिकाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे। इसी के चलते अनु मलिक को शो 'इंडियन आइडल' छोड़ना पड़ा था। हालांकि, अब वह शो में वापस आ गए हैं। उन्हें देख सोना महापात्रा ने एक बार फिर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'आप ऐसे शो को क्या कहेंगे, जो एक दरिंदे को जगह देता है। अनु मलिक.. वह हैशटैग के भी लायक नहीं है।'
अनु मलिक ने 80 के दशक में बतौर संगीतकर की थी करियर की शुरुआत
अनु मलिक ने बॉलीवुड की कई फिल्मों ना केवल गाने गाए, बल्कि ढेर सारे गाने लिखे और साथ ही संगीत भी दिया है। शानदार संगीत के लिए अनु मलिक को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। बतौर संगीतकर अनु मलिक ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी। उन्होंने 'जूली जूली' से लेकर 'ये काली काली आंखें', 'ऊंची है बिल्डिंग' और 'हमको तुमसे प्यार है' जैसे कई सदाबहार गाने हिंदी सिनेमा को दिए हैं।