अब बिना इनवाइट के जॉइन करें क्लबहाउस, एंड्रॉयड यूजर्स का आंकड़ा एक करोड़ के पार

ऑडियो बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्लबहाउस अब सभी यूजर्स के लिए ओपेन है, यानी कि इससे जुड़ने के लिए अब किसी मौजूदा यूजर से इनवाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले तक यूजर्स तभी क्लबहाउस का हिस्सा बन सकते थे, जब उन्हें पहले से ऐप में मौजूद किसी यूजर की ओर से इनवाइट मिलता था। क्लबहाउस को इनवाइट-ओनली प्लेटफॉर्म के तौर पर लॉन्च किया गया था, जिससे इसका यूजरबेस सीमित रहे और सभी एकसाथ कम्युनिटी का हिस्सा ना बन सकें।
क्लबहाउस के फाउंडर्स पॉल डेविडसन और रोहन सेठ ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि क्लबहाउस अब बीटा प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि अपना अगला चैप्टर शुरू करते हुए सभी के लिए ओपेन कर दी गई है।' उन्होंने बताया, 'ऐप से वेटलिस्ट सिस्टम हटा दिया गया है और अब कोई भी इसका हिस्सा बन सकता है। अगर आपने कोई क्लब बनाया है तो सभी के साथ इसका लिंक शेयर कर सकते हैं।'
क्लबहाउस फाउंडर्स ने बताया कि इनवाइट सिस्टम के साथ धीरे-धीरे ऐप का यूजरबेस बढ़ाने से 'क्लबहाउस को धीरे-धीरे बेहतर बनाने और तय संसाधनों में सुधारने का विकल्प कंपनी को मिला।' फाउंडर्स ने बताया, 'हम शुरू से ही इनवाइट सिस्टम खत्म करने पर काम कर रहे थे और तय था कि यह ऐसा फीचर है, जिसे हम हमेशा के लिए प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाकर नहीं रखेंगे।' बदलाव के बाद ऐप का यूजरबेस तेजी से बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
ब्लॉग से पता चला है कि एक साल से ज्यादा वक्त में किस तरह ऐप का यूजरबेस बढ़ा है। मई, 2021 में लॉन्च होने के बाद एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ऐप का यूजरबेस एक करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुका है। सिर्फ भारत में ही एंड्रॉयड ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। सामने आया है कि ऐप पर रोज बनाए जाने वाले रूम्स 50,000 से बढ़कर पांच लाख तक पहुंच गए हैं।
क्लबहाउस एंड्रॉयड और iOS ऐप्स का नया अपडेट यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जिसमें नया डायरेक्ट मेसेजिंग फीचर मिल रहा है। क्लबहाउस ने नए मेसेजिंग फीचर को बैकचैनल नाम दिया है और इसकी मदद से सोशल ऑडियो ऐप पर वन-टू-वन ग्रुप चैट्स किए जा सकेंगे। दोस्तों के प्रोफाइल पर दिखने वाले एयरप्लेन आइकन पर टैप करने पर डायरेक्ट मेसेजिंग का विकल्प मिलेगा। यूजर्स नया फीचर एयरप्लेन आइकन पर टैप कर या फिर लेफ्ट स्वाइप कर ऐक्सेस कर पाएंगे।
क्लबहाउस ने बताया है कि पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ बैकचैनल फीचर मिलने के बाद से 9 करोड़ से ज्यादा डायरेक्ट मेसेजेस ऐप में भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा क्लबहाउस पर मौजूद यूजर्स औसत एक घंटे से ज्यादा का वक्त रोज ऐप पर बिताते हैं।
बीते दिनों सामने आया है कि ऑडियो-ओनली प्लेटफॉर्म में जल्द भारतीय यूजर्स को क्लबहाउस पेमेंट्स का विकल्प मिलेगा। क्लबहाउस पेमेंट्स फीचर अभी केवल अमेरिकी यूजर्स को मिल रहा है। क्लबहाउस को-फाउंडर और CEO रोहन सेठ ने बताया कि अपना पेमेंट्स फीचर दुनियाभर के सभी यूजर्स को देने से पहले हम तय करना चाहते हैं कि यूजर्स का एक्सपीरियंस स्मूद रहे। पेमेंट्स फीचर आने के बाद यूजर्स जल्द क्लबहाउस पर अपना कंटेंट मॉनिटाइज कर कमाई भी कर पाएंगे।