Page Loader
थ्रिलर वेब सीरीज में CBI अफसर बनने जा रहीं हैं अभिनेत्री श्वेता तिवारी
तेज-तर्रार CBI अफसर बनने जा रहीं श्वेता तिवारी, देखें तस्वीरें

थ्रिलर वेब सीरीज में CBI अफसर बनने जा रहीं हैं अभिनेत्री श्वेता तिवारी

Jul 27, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने हर बार अपने अभिनय और अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है और अब एक बार फिर वह दर्शकों को अपना दीवाना बनाने आ रही हैं। श्वेता अब एक ऐसे अवतार में दिखने वाली हैं, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। वह एक CBI अफसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। आइए जानते हैं उनकी भूमिका और शो के बारे में और क्या जानकारी मिली है।

जानकारी

मौत की गुत्थी सुलझाएंगी श्वेता

OTT प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप की सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज 'शुक्ला वर्सेज त्रिपाठी' में श्वेता को महिला पुलिस अफसर के रूप में देखना प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। यह एक क्राइम सीरीज है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। श्वेता ने कहा कि वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। इसमें वह एक मर्डर मिस्ट्री की जांच करती दिखेंगी। शो के सेट से श्वेता की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कहानी

कुछ ऐसी होगी शो की कहानी

अपने नए शो के बारे में पूछे जाने पर श्वेता ने कहा, "मैं वेब सीरीज 'शुक्ला वर्सेज त्रिपाठी' का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह सस्पेंस से भरा थ्रिलर प्रोजेक्ट है और हमने हाल ही में इसकी शूटिंग शुरू की है।" उन्होंने बताया, "इसकी कहानी एक युवा कवयित्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लाइव टेलीविजन शो के दौरान गोली मार दी जाती है और अब ये जांच अधिकारियों पर निर्भर है कि वे सच्चाई का पता लगाएं।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए श्वेता का लुक

भूमिका

बेहद दमदार होगा श्वेता का किरदार

सीरीज में अपने किरदार पर बात करते हुए श्वेता ने कहा, "मैं इसमें एक कड़क CBI ऑफिसर का किरदार निभा रही हूं। मेरे कैरेक्टर का नाम रिद्धिमा लाखा है। ये रोल काफी दमदार होने वाला है।" उन्होंने बताया, "मैं एक ऐसे अफसर की भूमिका में हूं, जिसे रिश्वत नहीं दी जा सकती। जैसे ही हम इस सफर की शुरुआत कर रहे हैं, मैं अपने प्रशंसकों से प्यार और समर्थन की उम्मीद करती हूं।"

लोकप्रियता

एकता कपूर के शो 'कसौटी..' से मिली श्वेता को पहचान

श्वेता इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रही हैं। आखिरी बार उन्हें धारावाहिक 'मेरे डैड की दुल्हन' में देखा गया था। इसमें उनके साथ अभिनेता वरुण बडोला नजर आए थे। श्वेता ने कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एकता कपूर के धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाया था, जिससे वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं। असल में उन्हें इसी शो से पहचान मिली थी।