
'सिंघम 3' में अजय देवगन की जगह साउथ अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह बनेंगे सिंघम?
क्या है खबर?
सिंघम फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने बॉलीवुड में अच्छी प्रतिक्रियाएं हासिल की हैं। इस फ्रेंचाइजी की अब तक दो फिल्में बन चुकी हैं।
'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' की सफलता ने अजय देवगन को एक नया मुकाम दिया है।
काफी समय से फिल्म 'सिंघम 3' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो 'सिंघम 3' में अजय की जगह साउथ अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह सिंघम बनेंगे।
रिपोर्ट
ठाकुर अनूप इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
आजतक से बातचीत करते हुए ठाकुर अनूप बताया है कि वह 'सिंघम 3' में अजय द्वारा निभाए गए सिंघम के किरदार में नजर आएंगे।
इस फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों में अजय ने सिंघम का किरदार निभाया था। इस किरदार के जरिए उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था।
ठाकुर अनूप इस फिल्म से बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। वह तमिल की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम 3' में अभिनेता सूर्या के अपोजिट खलनायक के किरदार में नजर आए थे।
जानकारी
साउथ फिल्म 'सिंघम 3' में विलेन के किरदार में थे ठाकुर अनूप
भले ही उन्होंने तमिल फिल्म 'सिंघम 3' में मुख्य खलनायक का रोल निभाया है, लेकिन इसकी हिन्दी रीमेक में वह लीड हीरो के रूप में दिखेंगे।
उन्होंने कहा, "अगर आपने साउथ की फिल्म 'सिंघम 3' देखी होगी, तो जानते होंगे कि फिल्म में सूर्या सर पुलिस वाले के किरदार में थे। मैं फिल्म में एक विलेन के किरदार में था। फिल्म की हिन्दी रीमेक में मैं सूर्या सर के किरदार में दिखूंगा। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।"
प्रतिक्रिया
ठाकुर अनूप ने फिल्म को लेकर जाहिर की खुशी
ठाकुर अनूप ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को चर्चित प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ निर्देशित करेंगे।
धनोआ को लेकर उन्होंने कहा, "फिल्म को धनोआ निर्देशित करने जा रहे हैं। ये मेरी वाकई खुशनसीबी है कि जिन्होंने कई बड़े कलाकारों को लॉन्च किया है, वह शख्स मुझे भी बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहा है।"
इस फिल्म को जयंतीलाल गड़ा प्रोड्यूस करने वाले हैं।
जानकारी
जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। फिल्म की शूटिंग 2019 के अंत और 2020 की शुरुआत में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। ठाकुर अनूप सीरियल 'महाभारत' में भी दिखे थे।
सिंघम फ्रेंचाइजी
ऐसी हैं इस फ्रेंचाइजी की फिल्में
सिंघम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'सिंघम' 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म की हिन्दी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था।
फिल्म में अजय के अलावा प्रकाश राज और अभिनेत्री काजल अग्रवाल नजर आई थीं।
इस सीरीज की दूसरी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' 2014 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन भी रोहित ने किया था, जिसमे अजय के साथ करीना कपूर और अनुपम खेर दिखे थे।