कुमार सानू का बेटा होने के चलते इंडस्ट्री में रिजेक्ट हुआ- जान सानू
गायक कुमार सानू ने अपनी आवाज से लाखों प्रशंसकों को दीवाना बनाया है। उनकी दिलकश आवाज दर्शकों के जेहन में उतर जाती है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब सानू के बेटे और 'बिग बॉस 14' से ख्याति प्राप्त कर चुके गायक जान कुमार सानू ने अपने करियर को लेकर अहम खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मशहूर गायक सानू के बेटे होने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में रिजेक्ट होना पड़ा है।
प्रोफेशनल फील्ड में जान ने नहीं ली पिता की मदद
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए जान ने बताया कि मशहूर गायक सानू के बेटे होने की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। जान ने कहा कि वह अपने पिता से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी प्रोफेशनल फील्ड में उनसे मदद नहीं मांगी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि वह नेपोटिज्म की उपज होते, तो आज वह सिंगिंग इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार किए जाते।
लोग बिना गाना सुने ही मुझे रिजेक्ट कर देते थे- जान
जान ने कहा, "मैं अन्य व्यक्ति की तुलना में दोगुना संघर्ष कर रहा हूं क्योंकि मैं सानू का बेटा हूं। लोगों को लगता है कि मैं चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं और मुझे आसानी से काम मिलता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "लोग मेरी मदद नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं पहले से सुविधा संपन्न हूं और किसी और को मौका देना चाहिए। लोग बिना गाना सुने ही मुझे रिजेक्ट कर देते थे।"
पिता को लेकर जान ने दिया था विवादित बयान
इससे पहले भी जान अपने पिता को लेकर बयान देते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनके पिता सानू उनकी मां से तब अलग हो गए थे, जब उनकी मां प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने बताया था कि उनके पिता कभी उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा था, "मेरे पिता कभी मेरे जीवन का हिस्सा नहीं रहे। मुझे नहीं पता कि उन्होंने एक गायक के रूप में कभी मेरा समर्थन या प्रचार क्यों नहीं किया।"
जब जान छोटे थे, तभी उनकी मां से हुआ था सानू का तलाक
मालूम हो कि सानू ने दो शादियां की थीं। इनकी पहली पत्नी का नाम रीता भट्टाचार्य था और दूसरी पत्नी का नाम सलोनी भट्टाचार्य है। जान पहली पत्नी रीता के संतान हैं। जब जान छोटे थे, उसी वक्त सानू और जान की मां रीता के बीच तलाक हो गया था। जान ने हाल में अपना म्यूजिक वीडियो 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है' रिलीज किया था। यह 1995 में आई फिल्म 'बरसात' के ऑरिजनल गाने का रीमिक्स है।