
पान मसाला के बाद अब अल्लू अर्जुन ने एक शराब ब्रांड का विज्ञापन ठुकराया
क्या है खबर?
'पुष्पा' से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले अल्लू अर्जुन की अपनी अलग शख्सियत है। दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर हिंदी पट्टी में भी उन्होंने अपनी धाक जमाई है।
हाल में उन्होंने एक तंबाकू कंपनी के करोड़ों रुपये का विज्ञापन ठुकरा दिया था। उनके इस फैसले को लोगों ने खूब सराहा था।
अब खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने एक शराब ब्रांड का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया है।
ऑफर
अल्लू ने 10 करोड़ रुपये के विज्ञापन के ऑफर को किया रिजेक्ट
जाने-माने फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अल्लू ने गुटखा और शराब ब्रांड के 10 करोड़ रुपये के विज्ञापन के ऑफर को ठुकरा दिया। वर्तमान में वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 7.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। अपने सिद्धांतों का पालन करने के लिए इस स्टार को बधाई।'
हालांकि, इस मामले में अल्लू और उनकी टीम की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए समीक्षक मनोबाला का ट्विटर पोस्ट
#AlluArjun denied a ₹10 cr offer from gutka and liquor brand.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 10, 2022
Currently he is charging ₹7.5 cr for brand endorsements.
Kudos to the star for following his principles.
बयान
हाल में तंबाकू के विज्ञापन को ठुकराते हुए अल्लू ने क्या कहा था?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू खुद ना तो शराब पीते हैं और ना ही उनको तंबाकू की लत है।
हाल में अल्लू ने करोड़ों रुपये के तंबाकू के विज्ञापन के ऑफर को रिजेक्ट करते हुए कहा था, "मैं फैंस के बीच किसी भी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहता। मैं खुद भी तंबाकू का सेवन नहीं करता हूं। इसी वजह से मैंने तंबाकू कंपनी का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया।"
बॉलीवुड सितारे
पान मसाला का विज्ञापन करने पर ट्रोल हुए थे ये बॉलीवुड सितारे
अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार को पान मसाला का विज्ञापन करने पर लोगों ने खूब ट्रोल किया था।
अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाला को प्रमोट करते थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था।
इसके बाद उन्होंने अपने जन्मदिन पर यह विज्ञापन छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।
करियर
अल्लू ने 'गंगोत्री' से लीड हीरो के रूप में की थी शुरुआत
अल्लू तीन साल की उम्र में पहली बार पर्दे पर नजर आए थे। 1985 में रिलीज हुई 'विजेता' उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लीड हीरो उनके चाचा चिरंजीवी थे।
इसके बाद वह फिल्म 'स्वाति मुथ्याम' में भी बाल कलाकार के रूप में नजर आए और फिर चिरंजीवी की 2001 में आई फिल्म 'डैडी' में मेहमान की भूमिका में दिखे थे।
2003 में अल्लू ने फिल्म 'गंगोत्री' से बतौर लीड हीरो साउथ में सफल एंट्री की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अल्लू की 'पुष्पा 2' का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि पहले भाग से 'पुष्पा 2' का बजट बड़ा होने वाला है। सुकुमार इस फिल्म को 'KGF 2' से भव्य बनाने की तैयारी में हैं।