पहले भाग से ज्यादा होगा 'पुष्पा 2' का बजट, 400 करोड़ रुपये में बनेगी फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। फिल्म पिछले साल 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सुकुमार ने इसका निर्देशन किया था। मेकर्स ने इसके दूसरे भाग पर काम शुरू कर दिया है।
ऐसी चर्चा है कि पहले भाग से 'पुष्पा 2' का बजट बड़ा होने वाला है। खबरों की मानें तो यह फिल्म 400 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी।
रिपोर्ट
बड़े पैमाने पर किया जाएगा फिल्म का निर्माण
इंडिया टुडे के मुताबिक, 'पुष्पा 2' का बजट पहले भाग से अधिक होने वाला है। बड़े पैमाने पर फिल्म का निर्माण किया जाएगा।
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के निर्माण की लागत ही करीब 200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। इसका कुल बजट 400 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
पहले भाग को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद मेकर्स पर इसके दूसरे भाग को सफल बनाने का दवाब होगा। फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
चाहत
'पुष्पा 2' को 'KGF 2' से भव्य बनाना चाहते हैं निर्देशक
फिल्म के दूसरे भाग का शीर्षक 'पुष्पा द रूल' रखा गया है। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी।
हालिया रिपोर्ट की मानें तो 'KGF चैप्टर 2' की सफलता देखने के बाद निर्देशक सुकुमार फिल्म में और बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए इसकी शूटिंग रोक दी गई है।
सुकुमार इस फिल्म को 'KGF 2' से भव्य बनाने की तैयारी में हैं, इसलिए इस प्रोजेक्ट पर काम बंद किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अल्लू साउथ के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हैं। ऐसी खबरें हैं कि अल्लू 'पुष्पा 2' में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपये फीस वसूल रहे हैं। अभी तक उन्होंने किसी फिल्म के लिए इतनी रकम चार्ज नहीं की थी।
आइटम नंबर
फिल्म में आइटम नंबर पर थिरकती दिखेंगी दिशा पाटनी
निर्देशक चाहते हैं कि पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट के डायलॉग भी यादगार हों, इसलिए इसके डायलॉग पर भी काम किया जा रहा है।
निर्माताओं की 2023 में 'पुष्पा द रूल' को दर्शकों के बीच लाने की योजना है। अल्लू ने बताया था कि 'पुष्पा द रूल' में चुनौतियां और ज्यादा हैं।
यह पहले भाग से ज्यादा दिलचस्प और धमाकेदार होने वाला है। दूसरे पार्ट में सामंथा की जगह अभिनेत्री दिशा पाटनी आइटम नंबर पर थिरकती दिख सकती हैं।
संभावना
'पुष्पा: द रूल' में क्या ऐसा होगा अल्लू का किरदार?
जैसा कि नाम से पता चलता है 'पुष्पा: द राइज' अल्लू के एक दिहाड़ी मजदूर से गैंग लीडर के रूप में उभार की कहानी है।
जिन लोगों ने पहले भाग को देखा होगा, उन्होंने अनुमान लगाया होगा कि अगली कड़ी क्या हो सकती है।
कयास लगाया जा रहा है कि इसका सीक्वल लाल चंदन तस्करी रैकेट के सरगना के रूप में पुष्पा राज की यात्रा को बयां करेगा। दूसरे भाग का शीर्षक 'पुष्पा: द रूल' भी यही संकेत देता है।
फ्रेश जोड़ी
पहली बार एक साथ दिखे थे अल्लू और रश्मिका
'पुष्पा' में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम श्रीवल्ली है। फिल्म के जरिए अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ आए।
रश्मिका की यह पहली फिल्म है, जो सीधे हिंदी दर्शकों के बीच आई। फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ियों की तस्करी से जुड़ी है।
फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई थी।