अमिताभ ने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए मामला
क्या है खबर?
हाल में पान मसाला ब्रांड कमला पसंद का विज्ञापन करने के कारण अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद उन्होंने अपने 79वें जन्मदिन के मौके पर कमला पसंद के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया था।
अनुबंध समाप्त होने के बाद भी कमला पसंद ने अपने विज्ञापनों से अमिताभ को नहीं हटाया है। अब इस संबंध में अभिनेता ने ब्रांड कमला पसंद को कानूनी नोटिस भेजा है।
रिपोर्ट
कमला पसंद ने एंडोर्समेंट एग्रीमेंट को किया नजरअंदाज
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने कमला पसंद को एक लीगल नोटिस भेजा है।
एक सूत्र ने बताया, "कमला पसंद को अमिताभ के साथ टीवी विज्ञापनों के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस तब भेजा गया, जब यह देखा गया कि एंडोर्समेंट एग्रीमेंट की समाप्ति के बावजूद कमला पसंद ने इसे नजरअंदाज किया और अमिताभ से संबंधित टीवी विज्ञापनों को जारी रखा।"
अनुरोध
नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने किया था विज्ञापन छोड़ने का अनुरोध
कई लोगों का मानना था कि अमिताभ को इस प्रकार का विज्ञापन नहीं करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने इस ब्रांड के विज्ञापन से अपना नाम वापस ले लिया था।
नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने अमिताभ को इस विज्ञापन से अपना नाम वापस लेने का अनुरोध किया था। इसके बाद अमिताभ ने यह कदम उठाया था।
इस ब्रांड के प्रमोशन के लिए ली गई फीस को भी अमिताभ ने लौटा दिया है।
बयान
अमिताभ ने बयान जारी कर तोड़ा था ब्रांड से नाता
अमिताभ के ऑफिस ने अपने बयान में कहा था, "कमला पसंद का विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद अमिताभ ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि जब अमिताभ इस विज्ञापन से जुड़े थे, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।"
उन्होंने अपनी सामाजिक छवि को देखते हुए यह फैसला लिया था।
डाटा
एक विज्ञापन के लिए कितना वसूलते हैं अमिताभ?
फिल्मों के अलावा अमिताभ विज्ञापनों से अच्छी खासी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह प्रत्येक विज्ञापन के लिए 3 से 8 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। वह कैडबरी, नवरत्न तेल, डॉ. फिक्सिट और गुजरात टूरिज्म जैसे ब्रांड्स का चेहरा हैं।
आगामी फिल्में
ये हैं अमिताभ की आने वाली फिल्में
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। अमिताभ अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में हैं।
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्मों के अलावा वह 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं।