घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं तो इन क्षेत्रों में बनाएं करियर, मिलेंगे कई लाभ
कोरोना वायरस महामारी के बाद घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने का चलन बढ़ गया है। अधिकांश बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प दे रखा है। इससे कर्मचारियों के सिर से बाहर रहने और परिवहन का आर्थिक भार कम हुआ है। हालांकि, कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां घर से काम करना संभव नहीं है। अगर आप हमेशा घर से नौकरी करना चाहते हैं तो इन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
कंटेंट राइटर
कंटेंट राइटर एक पेशेवर होता है और वह विभिन्न कंपनियों के लिए जानकारीपूर्ण और आकर्षक लेख लिखता है। ये विभिन्न विषयों पर शोध करके लेख लिखते हैं और प्रकाशन से पहले उसकी जांच (प्रूफरीड) करते हैं। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कोई विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आप चाहे तो मास कम्युनिकेशन में डिग्री/डिप्लोमा कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको शुरुआत में 20,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह की कमाई आसानी से हो सकती है।
वेब डेवलपमेंट
एक वेब डेवलपर वेबसाइट डिजाइनिंग, प्रोगाम, डाटाबेस, डोमेन, होस्टिंग आदि पर काम करता है। वेब डेवलपर कई प्रकार के होते हैं। इनमें फ्रंट एंड वेब डेवलपर, बैक एंड वेब डेवलपर और फुल स्टैक डेवलपर शामिल होते हैं। वेब डेवलपर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस में BSc/BCom, BCA, BTech जैसे डिग्री कोर्स या प्रोगामिंग लैंग्वेज में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में शुरुआत में उम्मीदवारों को 30,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है।
ऑनलाइन शिक्षक
बदलते वक्त के साथ दुनियाभर में ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन बढ़ गया है। अब छात्र घर बैठे पढ़ाई करते हैं, ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाने वाले शिक्षकों की मांग काफी बढ़ गई है। शिक्षक बनने के लिए संबंधित विषय में डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा कार्य अनुभव के आधार पर भी काम मिल जाता है। आप विभिन्न शिक्षा प्लेटफॉर्मों से जुड़कर 30,000 से 50,000 रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। कई अनुभवी शिक्षकों का वेतन लाखों में होता है।
डिजिटल मार्केटिंग
मौजूदा समय में डिजिटल मार्केटिंग उभरता हुआ करियर विकल्प है। इस क्षेत्र में सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO विशेषज्ञ, मोबाइल मार्केटिंग विशेषज्ञ, रिसर्च एक्सपर्ट और ईमेल मार्केटर शामिल हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार डिग्री, डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। उडेमी, गूगल डिजिटल गैरेज, ईडेक्स जैसे प्लेटफॉर्म डिजिटल मार्केटिंग के ऑनलाइन कोर्स करवाते हैं। इस क्षेत्र में शुरुआती वेतन 20,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है। अनुभव के आधार पर वेतन बढ़ता है।
ग्राफिक डिजाइन
ग्राफिक डिजाइनर कंपनी के लिए ग्राफिक डिजाइन करते हैं। ये कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर वेबसाइट, विज्ञापन, मैगजीन और रिपोर्टों के लिए ले आउट और उत्पाद डिजाइन करते हैं। डिजाइन बनाने के लिए डिजिटल तस्वीर और फोटो संपादन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आप ग्राफिक डिजाइनिंग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनर के रूप में शुरुआत में 25,000 से 30,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है।
इन क्षेत्रों में भी बना सकते हैं करियर
इसके अलावा उम्मीदवार ऐप डेवलपमेंट, ब्लॉक चेन डेवलपमेंट, मानव संसाधन प्रतिनिधि, क्लाउड आर्किटेक्ट और IT क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में आसानी से घर बैठे नौकरी का विकल्प मिल जाता है और वेतन भी अच्छा मिलता है।