AIIMS भोपाल में निकली 233 पदों पर भर्ती, 6 अक्टूबर से करें आवेदन
मेडिकल क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में 233 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत स्टोर कीपर, कलर्क, स्टेनो समेत अन्य पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।
जानिए पद विवरण
भर्ती अभियान के जरिए सोशल वर्कर, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टोर कीपर, ड्राइवर, जूनियर वार्डन, ऑफिस अटेंडेंट समेत अन्य ग्रुप C पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। 233 पदों में से कुल 105 पर अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 33 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 15 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 59 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 21 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए शैक्षणिक और आयु योग्यता अलग-अलग हैं। सोशल वर्कर पद के लिए 12वीं पास और 8 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है। लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 12वीं पास, अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास और 2 साल का कार्यानुभव होना अनिवार्य है। अन्य पदों पर आवश्यक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित, सामान्य जागरूकता आदि से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी, इसमें पास उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम लिस्ट जारी होगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 से लेवल 4 के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर आधिकारिक अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, आवेदन फॉर्म में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। आवेदन के लिए शैक्षिक मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और SC, ST, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा।