होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए भारत के इन टॉप कॉलेजों में लें प्रवेश
होम्योपैथ एक व्यापक चिकित्सा प्रणाली है। इसे भारत में उपलब्ध बड़ी चिकित्सा सेवाओं में से एक माना जाता है। 12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में युवा इस क्षेत्र का चुनाव करते हैं और होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) में बैचलर डिग्री कोर्स करते हैं। BHMS प्रोगाम 5 साल और 6 महीने का होता है। इसमें अंतिम परीक्षा के बाद एक साल की इंटर्नशिप होती है। आइए जानते हैं BHMS कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज।
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) सरकारी विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना साल 1998 में हुई। इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा UGC अधिनियम की धारा 12बी के तहत मान्यता प्राप्त है। इस विश्वविद्यालय की NIRF रैंकिंग भी अच्छी है। इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पास करनी होगी। इस कॉलेज से होम्योपैथी में स्नातक, स्नातकोत्तर या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी (NIH) कोलकाता में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1975 में हुई। ये होम्योपैथी के क्षेत्र में एक अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थान हैं। NIH स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न होम्योपैथी पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। यहां उम्मीदवारों को आवासीय होस्टल की सुविधा मिलती है। इस इंस्टीट्यूट में NEET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। इस इंस्टीट्यूट के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्लेसमेंट और सक्सेस रेट अच्छी है।
महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज
महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (MHUS) को महाराष्ट्र सरकार ने साल 1998 में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान अधिनियम के तहत स्थापित किया था। इस विश्वविद्यालय में BHMS, होम्योपैथी में MD जैसे कोर्स उपलब्ध हैं। इसे होम्योपैथी के क्षेत्र में अच्छे विश्वविद्यालय की सूची में रखा गया है। अगर आप इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं तो NEET परीक्षा पास करनी होगी। इस विश्वविद्यालय को NIRF रैंकिंग में स्थान मिला है और प्लेसमेंट प्रदर्शन में भी ये अग्रणी संस्थान है।
नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भारत के प्रमुख और प्रतिष्ठित होम्योपैथिक कॉलेजों में से एक है। इसकी स्थापना स्वर्गीय पद्म भूषण अवार्ड प्राप्त डॉक्टर युधवीर सिंह ने की थी। ये कॉलेज स्नातक स्तर पर BHMS और स्नातकोत्तर स्तर पर MD पाठ्यक्रम पेश करता है। MD में आवेदन के लिए होम्योपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन बोर्ड से स्थायी पंजीकरण प्राप्त करना आवश्यक है। इस कॉलेज में NEET परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश मिलता है।
इन विश्वविद्यालयों में भी ले सकते हैं दाखिला
इसके अलावा विभिन्न राज्यों में होम्योपैथी के लिए कई निजी और सार्वजनिक कॉलेज हैं। छात्र भारती विद्यापीठ होम्योपैथिक मेड़िकल कॉलेज पुणे, गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेड़िकल कॉलेज बेंगलुरु, होम्योपैथी यूनिवर्सिटी जयपुर, नेशनल होम्योपैथिक मेड़िकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ, डॉ डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय पुणे, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, राजस्थान विद्यापीठ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। इन कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।