Page Loader
UPSC Combined Geo-Scientist Examination 2020: अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन, जानें विवरण

UPSC Combined Geo-Scientist Examination 2020: अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन, जानें विवरण

Oct 07, 2019
12:43 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रत्येक वर्ष कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है और लाखों की संख्या में उम्मीदवार भर्ती के लिए आय़ोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेते हैं। साल 2020 में होने वाली कई नई भर्तियों के लिए UPSC ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनालइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें इन नई भर्तियों के बारें।

तिथियां

कंबाइड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2020 के लिए करें आवेदन

इस परीक्षा से कैटेगरी-1 में जियो-साइंटिस्ट ग्रुप ए के 79 पदों पर, जियोफिजिसिस्ट ग्रुप ए के 05, केमिस्ट समूह ए के 15 और कैटेगरी में जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट (वैज्ञानिक बी) ग्रुप ए के 03 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2019 है। अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। प्री परीक्षा 2020 का आयोजन 19 जनवरी, 2019 को किय़ा जाएगा। मेन्स परीक्षा का आयोजन 27-28 जून, 2020 को किया जाएगा।

योग्यता

होनी चाहिए ये पात्रता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मास्टर की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर भर्ती होने के लिए आपको कई चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को पहले प्री परीक्षा में शामिल होना होगा और प्री परीक्षा पास करने वालों को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। कंप्यूटर आधारित कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट प्री परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। जिसमें दो पेपर होंगे। मेन्स परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होती है। मेन्स परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें