UPSC CSE Mains: उत्तर लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान, कर पाएंगे अच्छा स्कोर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इसमें तीन चरण प्री, मेन्स और साक्षात्कार शामिल है। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके बाद अंत में साक्षात्कार होगा। ये कठिन स्तर की परीक्षा है। हर साल बड़ी संख्या में छात्र इसमें शामिल होते हैं। मेन्स में अच्छा स्कोर करने के लिए इस लेख में बताई गई बातों का ध्यान रखें।
उत्तर लिखने से पहले बनाएं उसका स्ट्रक्चर
UPSC मेन्स परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको प्रश्न हल करने से पहले उसके उत्तर का स्ट्रक्चर बनाना चाहिए। आपको पहले ही सोचना चाहिए कि किस प्रकार इसका उत्तर लिखना है, इसमें किस-किस बारे में बताना है, कहां से उत्तर की शुरूआत करनी है और कहां पर इसका अंत करना है। अगर आप पहले ही एक स्ट्रक्चर बना लेंगे तो आपको उत्तर लिखने में समय भी नहीं लगेगा और आप अच्छे से उत्तर दे पाएंगे।
उत्तर की शुरूआत अच्छे से करें
हमेशा अपने उत्तर की शुरूआत एक अच्छे इंट्रोडक्शन (परिचय) से करें। उत्तर लिखते समय याद रखें कि कॉपी जांचने वाला आपके उत्तर लिखने के तरीके पर भी आपको नंबर देगा। अगर किसी चीज की शुरूआत अच्छी होती है तो उसे पढ़ने में और भी रुचि आती है। अगर आप उत्तर में इंट्रोडक्शन ही अच्छा नहीं लिखेंगे तो कॉपी जांचने वाले को आपका उत्तर पढ़ने में रुचि नहीं आएगी। इसलिए एक आकर्षित परिचय लिखें।
अपने उत्तर को करेंट अफेयर्स से जोडें
UPSC परीक्षा में करेंट अफेयर्स के बारे में काफी पूछा जाता है, इसलिए अपने उत्तर में करेंट अफेयर्स को जोडने की कोशिश करें। आप अपने उत्तर में उदाहरण देकर करेंट अफेयर्स के बारे में बता सकते हैं। इससे कॉपी जांचने वाले पर अच्छा प्रभाव पडेगा।
एक अच्छे कंक्लुजन के साथ अपना उत्तर खत्म करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उत्तर की शुरूआत और अंत दोनों ही अच्छे होने चाहिए। अगर आप भी UPSC CSE की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो अपने उत्तर को एक अच्छे कंक्लुजन के साथ खत्म करें। अपने उत्तर को ज्यादा खीचनें की जगह एक अच्छा सा उदाहरण देकर खत्म कर सकते हैं। जिससे कि आपका उत्तर पढ़ने वाले को इसकी शुरूआत और अंत, दोनों पढ़ने में रुचि आए।
जमा करने से पहले कॉपी को चेक करें
अपनी आसंर शीट जमा करने से पहले एक बार पूरी शीट को जरुर जांचे और देखें कि कहीं गलती से आपने किसी प्रश्न को छोड़ तो नहीं दिया है। इसलिए अंत के 5-10 मिनट अपनी कॉपी को जांचने के लिए रखें।