HSSC Recruitment 2018: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने HSSC कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 के लिए आनेदन किया था, उऩ्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। आवेदक को हरियाणा कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2018, HSSC की आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड ऑफलाइन माध्यम जैसे डाक आदि के द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
अगर आपने पुरूष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए आवेदन किया है तो आपकी परीक्षा 23 दिसंबर, 2018 को, महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और भारतीय रिजर्व बटालियन की परीक्षा 30 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी। पुरूष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और भारतीय रिजर्व बटालियन की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और भारतीय रिजर्व बटालियन की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा सब इंसपेक्टर (SI) के लिए आवेदन किया था उनकी परीक्षा पहले ही 2 दिसंबर, 2018 को ही आयोजित की जा चुकी है।
HSSC कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कई चरणों का पालन करना होगा। सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.hryssc.in पर जाना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड की लिंक पर जाने के बाद आप लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे। लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन आईडी, पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें। अब लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उसके सामने होगा, उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, लेकिन हमने उनकी सुविधा के लिए यहां सीधी लिंक दी है जिस पर क्लिक करके वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के लिए यहां क्लिक करें।