JEE मेन्स परीक्षा को लेकर चल रही फर्जी खबरें, NTA ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने JEE मेन एडमिट कार्ड 2023 और परीक्षा शहर के संबंध में सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी सूचनाओं को लेकर छात्रों को सावधान किया है। NTA ने छात्रों को सूचित किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और परीक्षा के संबंध में सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें।
सोशल मीडिया पर चल रही खबरें फर्जी: NTA
NTA की ओर से जारी अधिकारिक नोटिस के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई फर्जी वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। इनमें JEE मेन 2023 के दूसरे सत्र के शहरों की पर्ची और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख पर अंदरूनी जानकारी होने का दावा किया जा रहा है, जबकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। NTA ने अपने नोटिस में ऐसे सभी दावों को फर्जी और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया है।
छात्र इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
NTA ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे ऐसे वीडियो और जानकारियों से भ्रमित न हो। इन फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होंगे। इन्हें जारी करने की तारीख आधिकारिक वेबसाइट पहले ही अपलोड कर दी जाएगी। कोई भी परेशानी होने पर छात्र 011-40759000 नंबर पर कॉल या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
JEE मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 6,7,8,9,10,11 और 12 अप्रैल को अलग-अलग पारियों में होगा। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे। अब JEE मेन की परीक्षा में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि NTA की ओर से जल्द ही शहरों की पर्ची और एडमिट कार्ड जारी होंगे। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
लाखों छात्रों को है एडमिट कार्ड का इंतजार
परीक्षा नजदीक आ रही है ऐसे में छात्र शहर सूचना पर्ची और एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शहर सूचना पर्ची में उम्मीदवारों को जिस शहर में परीक्षा देने जाना है, उसका नाम लिखा होता है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के नाम के साथ परीक्षा केंद्र का पता लिखा होता है। उम्मीदवार जल्द से जल्द अपने परीक्षा शहर और केंद्र के बारे में जानना चाहते हैं ताकि वे उस जगह जाने के लिए सही प्लान बना सके।