गुजरात में 1,246 विभिन्न सरकारी पदों पर निकली भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने 1,246 विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत गुजरात में सर्वेक्षक, वरिष्ठ सर्वेक्षक, योजना सहायक के रिक्त पद भरे जाएंगे।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज (17 नवंबर) से 2 दिसंबर तक चलेगी।
आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंड के बारे में जानते हैं।
पद
जानिए पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत वर्ग 3 में कार्य सहायक के 574 पद, सर्वेक्षक के 412, वरिष्ठ सर्वेक्षक के 97 और योजना सहायक के 65 पद भरे जाएंगे।
इसके अलावा तकनीकी सहायक के 17 पद, व्यवसायिक चिकित्सक के 6, वायरमैन के 5, ग्राफिक डिजाइनर के 4, कनिष्ठ प्रक्रिया सहायक के 3 और टेक्नीशियन के 1 पद पर नियुक्ति होगी।
कुछ पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग को सरकारी नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। कुछ पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं।
कुछ पदों के लिए BE/BTech डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को गुजराती भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है।
आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
परीक्षा के 2 भाग रहेंगे। पहले भाग में रीजनिंग, डेटा व्याख्या और गणित से कुल 60 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।
दूसरे भाग में सामान्य जागरूकता, करेंट अफेयर्स, गुजरात की संस्कृति और संबंधित विषय से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयारी की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 29,000 से 49,600 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर GSSSB भर्ती, 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप नए आवेदक हैं तो ईमेल आईडी, फोन नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें और लॉग-इन जानकारी प्राप्त करें।
आवेदन फॉर्म में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। अपनी फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन के लिए सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। अन्य वर्गों को निशुल्क आवेदन की छूट दी गई है।