दूसरों से बातचीत के दौरान न करें ये गलतियां, लोगों पर पड़ेगा गलत प्रभाव
रोजमर्रा की जिंदगी में बातचीत करना सबसे आम गतिविधि है, जो हम प्रतिदिन अपने घर और कार्यस्थल पर करते हैं। हर व्यक्ति की बातचीत करने की शैली अलग होती है। कई लोग अच्छी बातचीत के दम पर लोगों से अच्छे संबंध बना लेते हैं। ये आदत उन्हें कम समय में करियर में आगे बढ़ने में मदद करती है। आइए पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स में जानते हैं कि दूसरों से बातचीत के दौरान किन गलतियों से बचना जरूरी है।
बोलने का लहजा
कभी-कभी हम अपनी आवाज के लहजे के कारण गलती कर बैठते हैं। अगर आप बहुत चिल्ला कर या आदेश देने वाले लहजे में बोलेंगे तो लोग आपको गलत समझेंगे। अपने शब्दों को सही उच्चारित करें और उचित विराम का उपयोग करें। ध्यान रखें कि आपकी बातचीत के लहजे से ये बिल्कुल न लगे कि आप किसी को कोई आदेश दे रहे हैं। ऐसे में अपनी आवाज धीमी रखें और चेहरे पर मुस्कान रखें।
नाम नहीं लेना
आप जिस किसी से भी बातचीत करें तो बीच-बीच में उसका नाम जरूत लेते रहें। नाम से संबोधित करने पर सामने वाला व्यक्ति बातचीत में प्रभावी तरीके से भाग लेगा। उन विषयों पर बात करें जिसमें दूसरे व्यक्ति की रूचि हो। हर समय केवल खुद के या अपने काम के बारे में बात करने से बचें। ये सामने वाले व्यक्ति को बोर कर सकता है। बातचीत के दौरान हाथों का प्रयोग करें और आई-कॉन्टैक्ट बना कर रखें।
लोगों को जज करना
बातचीत के दौरान दूसरों को जज करने की आदत गलतफहमी को जन्म दे सकती है। अधिकांश लोग जब घबराते हैं या असुरक्षित महसूस करते हैं तो वे दूसरों को जज करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में खुद को इन भावनाओं से दूर करें। प्रत्येक व्यक्ति में कुछ अच्छी आदतें होती हैं और कुछ खराब आदतें होती हैं। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति की अच्छी आदतों पर ध्यान दें। किसी भी व्यक्ति के बारे में गलत धारणा न बनाएं।
फोन चलाना
कई लोग दूसरों से बातचीत के दौरान अपना फोन चलाने लगते हैं, आप ऐसा बिल्कुल न करें। किसी से भी बातचीत करते समय अपने फोन का उपयोग सीमित करें। महत्वपूर्ण स्थानों पर अपने वरिष्ठों से बात करते समय फोन को साइलेंट मोड पर रखें। बातचीत के दौरान बार-बार घड़ी देखना अच्छा नहीं है। इससे पता चलता है कि आपको बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है और आप जल्द से जल्द बातचीत छोड़ना चाहते हैं।
बिना सुने सलाह देना
अधिकांश लोग दूसरे के साथ संवाद करते समय सुनने की कोशिश नहीं करते हैं। जैसे ही व्यक्ति अपनी बात कहना शुरू करता है तो लोग उसे बीच में ही रोककर सलाह देने लगते हैं। आप ऐसा न करें, सामने वाले व्यक्ति को अच्छी तरह सुनें और दिलचस्प उत्तर दें। बातचीत के दौरान ये बताने की कोशिश करें कि आप भी इस संचार में रूचि रखते हैं। किसी व्यक्ति को जबरदस्ती हां में हां बोलने के लिए दबाव न डालें।