
CAT 26 नवंबर को, परीक्षा से पहले जरूर पढ़ें ये टॉपिक
क्या है खबर?
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देश की सबसे प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है।
इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं। इस साल परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को होगा।
परीक्षा में 'मौखिक योग्यता और पढ़ने की समझ', 'डाटा व्याख्या और तार्किक तर्क' और 'मात्रात्मक योग्यता' से कुल 66 सवाल पूछे जाते हैं।
आइए परीक्षा के लिहाज से इन तीनों विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिकों के बारे में जानते हैं।
मौखिक योग्यता
मौखिक योग्यता के महत्वपूर्ण टॉपिक
इस अनुभाग में उम्मीदवारों के पढ़ने के कौशल का मूल्यांकन किया जाता है। ऐसे में उम्मीदवार संपादकीय, लेख और अखबार पढ़ें।
पैरा जंबल्स और सेंटेंस रिफ्रेमिंग से संबंधित सवालों को हल करें। रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन के पैराग्राफ हल करें, इससे शब्दावली का विस्तार होगा।
व्याकरण की बुनियादी अवधारणाएं, एरर स्पॉटिंग, डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव-पेसिव वॉइस, मुहावरे और लोकोक्तियों के बारे में पढ़ें।
समानार्थक और विलोम शब्दों की सूची तैयारी करें और इनका बार-बार रिवीजन करें।
मात्रात्मक योग्यता
मात्रात्मक योग्यता के महत्वपूर्ण टॉपिक
मात्रात्मक योग्यता एक महत्वपूर्ण अनुभाग है। इसमें अंक गणित, बीज गणित और रेखा गणित से सवाल पूछे जाते हैं।
बीज गणित में उम्मीदवार रेखीय समीकरण, द्विघात समीकरण और बहुपदों के बारे में पढ़ें।
रेखा गणित में 2D आकृति और प्रमेयों को समझने पर जोर दें।
अंक गणित में अनुपात और समानुपात, औसत और प्रतिशत, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, समय, गति और दूरी, कार्य और समय से संबंधित टॉपिक जरूर पढ़ें।
डाटा व्याख्या
डाटा व्याख्या अनुभाग के महत्वपूर्ण टॉपिक
इस अनुभाग में तर्क आधारित सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को पहेलियां और अन्य गैर-पारंपरिक समस्या समाधान तकनीकों का उपयोग करके सवालों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए।
इस अनुभाग में डाटा व्याख्या, टेबल, पाइ चार्ट, रैखिक व्यवस्थाएं, रेखा और बार ग्राफ, नेटवर्क प्रवाह आरेख, क्वांट आधारित डाटा व्याख्या, बाइनरी लॉजिक्स, रेखीय और वृत्ताकार व्यवस्था महत्वपूर्ण टॉपिक हैं।
इनसे संबंधित अवधारणाओं को स्पष्ट करें और सवालों को बार-बार हल करें।
तैयारी
तैयारी के दौरान ध्यान रखें ये बातें
इन तीनों अनुभाग की तैयारी के दौरान उम्मीदवार सभी महत्वपूर्ण अवधारणाओं का अच्छी तरह रिवीजन करें।
इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट हल करें। अगर मॉक टेस्ट में कम नंबर आ रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है।
उम्मीदवार केवल अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर सुधार का कार्य करें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करके भी महत्वपूर्ण टॉपिकों की पहचान करें।
महत्वपूर्ण टॉपिकों का लगातार रिवीजन परीक्षा में सफलता दिलाएगा।