RRB NTPC CBT-2 की तारीखों का ऐलान, यहां देखें शेड्यूल
नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के पहले चरण की परीक्षा (CBT- 1) पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने दूसरे चरण की परीक्षा (CBT- 2) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लेवल-4 और लेवल-6 पदों के CBT-2 का आयोजन 9 और 10 मई, 2022 को आयोजित किया जाएगा। वहीं लेवल-2, लेवल-3 और लेवल-5 के पदों के लिए CBT-2 का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
परीक्षा के चार दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन के मुताबिक, RRB की तरफ से 10 दिन पहले परीक्षा के शहर की जानकारी जारी की जाएगी। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। CBT- 2 देने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह है दी जाती है कि वे अधिक जानकारी लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
CBT- 1 का आयोजन कब हुआ था?
RRB की तरफ से इस भर्ती के जरिए कुल 35,281 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए CBT-1 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्य करीब 1.25 करोड़ थी। बता दें कि CBT- 1 का आयोजन 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 के बीच सात चरणों में किया गया था। इसके बाद इस परीक्षा के परिणाम 30 मार्च से 1 अप्रैल, 2022 के बीच जारी किए गए थे।
दो चरणों में क्यों आयोजित की जा रही परीक्षा?
RRB के मुताबिक, चूंकि NTPC के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, इसलिए यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। बोर्ड का मानना है कि इस चयन प्रक्रिया से मेरिट लिस्ट सही तरीके से तैयार की जा सकेगी। CBT-1 के माध्यम से उम्मीदवार की शुरूआती स्क्रीनिंग और CBT-2 के माध्यम से सामान्यीकरण और निष्पक्ष मेरिट लिस्ट तैयार करने में मदद मिलेगी।
CBT- 1 में कुल पदों की संख्या के 20 गुना उम्मीदवार सफल घोषित
RRB के मुताबिक, CBT- 1 में कुल पदों की संख्या के 20 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। वहीं, CBT- 2 में कुल पदों की संख्या के आठ गुना उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए सफल घोषित किया जा सकता है। इन सभी परीक्षाओं के बाद उम्मीदवार को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या कुल पदों की संख्या के बराबर होगी।
CBT-2 परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि RRB CBT-2 की परीक्षा के लिए लगभग 7 लाख उम्मीदवारों का चयन किया गया था। बोर्ड के मुताबिक, CBT-2 में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और गणित से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
जनवरी में जारी हुए NTPC परीक्षा के परिणाम से आक्रोशित छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने छात्रों की मांगों पर विचार करने का फैसला किया था। छात्रों ने मांग की थी कि रेलवे को पदों से 20 गुना अधिक छात्र उत्तीर्ण करने चाहिए, जबकि केवल सात गुना छात्र उत्तीर्ण किए गए हैं। इसके बाद बोर्ड ने जगह-जगह कैम्प लगाकर, वेब कार्यक्रम और ई-मेल के जरिए इस परीक्षा से संबंधित आपत्तियां दर्ज कीं। इसके बाद दोबारा नतीजे घोषित किए गए।