ESIC: क्लर्क और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और स्टेनोग्राफर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, UDC के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को किया जाएगा, वहीं स्टेनोग्राफर फेज-1 मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 मार्च को होगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह ESIC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कुल 3,847 पदों पर होगी नियुक्ति
बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 3,847 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई थी।
दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दी गई राहत
ESIC ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि कुछ उम्मीदवारों ने UDC और स्टेनोग्राफर दोनों पदों के लिए आवेदन किया है, लेकिन उन्होंने परीक्षा के लिए अलग-अलग शहरों का विकल्प चुना है। इसलिए उम्मीदवारों की सुविधा के कारण UDC और स्टेनोग्राफर की परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग दिन किया जा रहा है। ESIC ने कहा कि दोनों परीक्षाओं के लिए एक शहर की सुविधा परीक्षा केंद्र की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।
परीक्षा प्रणाली क्या होगी?
UDC: UDC प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी और इसमें 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। स्टेनोग्राफर: स्टेनोग्राफर फेज-I परीक्षा में इंग्लिश लेंग्वेज कॉम्प्रीहेंशन से 100 नंबर के 100 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी से 50 नंबर के 50 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन भागों को पूरा करने के लिए क्रमश: 70, 35, 25 मिनट दिए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'RECRUITMENT' पर क्लिक करें। अब 'Online Exam Call Letter' के लिंक पर जाएं। यहां 'RECRUITMENT OF UPPER DIVISION CLERK (UDC), STENOGRAPHER (STENO.)' के लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट निकाल लें।