झारखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में 1,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
झारखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (JRHMS) ने आयुष मेडिकल ऑफिसर, पंचकर्म आयुष तकनीशियन और डेंटल सर्जन समेत कुल 1,141 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार JRHMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
JRHMS भर्ती के तहत किन पदों पर कितनी भर्ती होगी?
इस भर्ती के तहत आयुष मेडिकल ऑफिसर के 323, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के 21, ब्लॉक अकाउंट्स मैनेजर के 18, दंत चिकित्सा से संबंधित 310, ओटी तकनीशियन के 74, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधक के 34 और पैरामेडिकल वर्कर और अन्य के 361 पदों पर भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
आयुर्वेद डॉक्टर: अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने के साथ BAMS या GAMS की डिग्री। होम्योपैथिक डॉक्टर: BHMS या DHMS की डिग्री के साथ जरूरी इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए। यूनानी डॉक्टर: अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने के साथ-साथ BUMS या GUMS की डिग्री और झारखंड राज्य आयुष परिषद या CCIM या CCH, नई दिल्ली से वैध स्थायी रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए। अन्य पदों के लिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
आयुष मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए, वहीं OBC (BC- I और BC-II) उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष, महिला अनारक्षित की 38 वर्ष और SC/ST की आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष, OBC (BC- I और BC-II की 37 वर्ष, महिला अनारक्षित की 38 वर्ष और SC/ST की 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
JRHMS भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.sams.co.in पर जाएं। इसके बाद इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। अब मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करेँ। इसके बाद उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज, फोटो और साइन पोर्टल पर अपलोड करें। अंत में 'Confirm & Submit Application' पर क्लिक करें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है।