राजस्थान: 5 जनवरी को होगा REET मुख्य परीक्षा का आयोजन, प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि REET की मुख्य परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में होनी थी, लेकिन परीक्षा की तारीख को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि अब यह परीक्षा 5 जनवरी, 2023 को करवाई जाएगी।
REET प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे कब जारी होंगे?
कल्ला के अनुसार फिलहाल आंसर-की पर आई आपत्तियों की जांच का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी महीने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। दैनिक भास्कर के मुताबिक, नॉर्मलाइजेशन के कारण REET का रिजल्ट नहीं जारी हुआ है। वहीं कल्ला का कहना है कि फिलहाल आंसर-की पर आई आपत्तियों की जांच का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसी महीने नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
REET के तहत कितने पदों पर भर्ती होगी?
इस परीक्षा के जरिए लेवल-1 के 15,000 जबकि लेवल-2 के 31,500 पद भरे जाएंगे। लेवल-1 की परीक्षा कक्षा एक से कक्षा पांच (प्राथमिक शिक्षक) के छात्रों को पढ़ाने के लिए और लेवल-2 की परीक्षा कक्षा छह से कक्षा आठ (उच्च प्राथमिक शिक्षक) तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आयोजित की जाएगी। बता दें कि पेपर-1 लेवल-2 के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा जबकि पेपर-2 लेवल-1 के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?
REET मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) करवाएगा। RSSB के मुताबिक, मुख्य परीक्षा में लेवल-1 और लेवल-2 की पेपर ढाई घंटे का होगा। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे और गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी। बता दें कि जुलाई में हुई पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही जनवरी, 2023 में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
लेवल-1 परीक्षा के लिए सिलेबस क्या होगा?
लेवल-1 परीक्षा में राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान से 90 प्रश्न और सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यालय विषय के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और सामाजिक अध्ययन से 50 अंक और शैक्षणिक रीति विज्ञान के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान और सामजिक अध्ययन से 40 अंक के प्रश्न होंगे। शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 और सूचना तकनीकी से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेवल-2 परीक्षा का सिलेबस क्या होगा?
लेवल-2 परीक्षा में राजस्थान के भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान से 70 प्रश्न और राजस्थान के सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं संबंधित विद्यालय के अंतर्गत 120 प्रश्न और शैक्षणिक रीति विज्ञान के अंतर्गत 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 प्रश्न और सूचना तकनीकी से संबंधित 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।