भीलवाड़ा: युवक की हत्या के बाद बंद का आह्वान, तनावपूर्ण माहौल में इंटरनेट सेवाएं स्थगित
क्या है खबर?
राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को हुई एक हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
मंगलवार को भीलवाड़ा शास्त्रीनगर क्षेत्र में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास 22 वर्षीय आदर्श तापड़िया की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लग रहा है।
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है और भाजपा ने भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया है। प्रशासन ने ऐहतियातन इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
घटना
क्या है मामला?
10 मई को कुछ लोगों ने पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते आदर्श पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव उठाने से मना कर दिया है। परिजनों ने कुछ युवकों के नाम लेते हुए रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ आरोपी नाबालिग हैं।
राजनीति
भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना
भाजपा ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भीलवाड़ा से भाजपा विधायक विट्ठल अवस्थी ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक और पुलिस और सरकार की आंखे खोल देने वाली है।
वहीं भाजपा के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन कांग्रेस नेताओं के दबाव में भेदभावपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं। अशांति की रिपोर्ट्स के बावजूद प्रशासन और पुलिस ने उचित कदम नहीं उठाए।
जानकारी
भाजपा और कई संगठनों ने किया बंद का आह्वान
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा कि भीलवाड़ा में लगातार सांप्रदायिक घटनाएं हो रही हैं।
परिषद ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, युवक के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
VHP, भाजपा और हिंदू जागरण मंच ने घटना के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया है।
जानकारी
इंटरनेट बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
भीलवाड़ा बंद के आह्वान के बीच जिला प्रशासन ने भीलवाड़ा में 11 मई की सुबह 6 बजे से 12 मई की सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके अलावा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
भीलवाड़ा
पिछले हफ्ते भी बंद किया गया था इंटरनेट
भीलवाड़ा में पिछले हफ्ते भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया था। दरअसल, सांगानेर इलाके में दो युवकों पर हुए हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे।
दोनों युवक एक शादी समारोह में खाना खा रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी बाइक को जला दिया।
जब घायलों को अस्पताल ले जाया जाने, लगा तब कुछ लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।