राजस्थान सरकार ने स्थगित की RAS मुख्य परीक्षा, जानिए क्या रहा कारण
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राजस्थान सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए RAS मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षा 27 और 28 जनवरी को आयोजित होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RAS मुख्य परीक्षा का आयोजन अब 3 माह बाद किया जाएगा। इसको लेकर RPSC आज परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सकता है।
इस कारण स्थगित की गई परीक्षा
राजस्थान के छात्र लंबे समय से मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 3 महीने का समय दिया गया था, जबकि आमतौर पर तैयारी के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है। कई अभ्यर्थियों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण वे तैयारी नहीं कर पाए थे। ऐसे में सरकार ने परीक्षा तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
सरकार ने लिया ये निर्णय
राजस्थान सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होगा, जिससे युवा सुगमता से तैयारी कर सकें। इस निर्णय से भर्ती प्रक्रिया में स्पष्टता आएगी और युवा पहले से ही परीक्षाओं के लिए तैयार रह सकेंगे। बता दें कि RPSC हर साल RAS परीक्षा के जरिए भर्ती निकालता है, लेकिन परीक्षाओं में नियमितता न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रभावित होती है।
1 अक्टूबर को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
इस बार RAS प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में भाग लेने के लिए 6.97 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए राज्य भर में 2,158 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया गया था। इसमें 19,348 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। अब ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और इसका आयोजन जून या जुलाई में होने की संभावना है।
इतने पदों पर होनी है भर्ती
भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 972 रिक्त पद भरे जाएंगे। इसमें राज्य सेवाओं के लिए 491 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद हैं। लेखा सेवा में 130 पद, वाणिज्यिक कर सेवा में 67, प्रशासनिक सेवा में 67, पुलिस सेवा में 60, बाल विकास सेवाओं में 55, सहकारी सेवा में 46 पद भरे जाएंगे। अधीनस्थ सेवाओं में सहकारिता सेवा में 196 पद, तहसीलदार सेवा में 102, कृषि विपणन विभाग में 22, उद्योग अधीनस्थ सेवा में 11 पद भरे जाएंगे।