
रेलवे और IIT कानपुर सहित कई जगहों पर चल रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंड रिसर्च (JIPMER), वस्त्र मंत्रालय के केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) और उत्तर मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंंत्रित किए हैं।
इन भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। तभी वह स्वीकार किया जाएगा।
इनकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
#1
सहायक रजिस्ट्रार सहित कई पदों पर निकली भर्ती
IIT कानपुर ने सहायक रजिस्ट्रार, करियर विकास अधिकारी, जूनियर अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीशियन और ड्राइवर आदि पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए उम्मीदवार 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, डिप्लोमा धारक, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
JIPMER भर्ती के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख
JIPMER ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बीबीनगर और तेलंगाना में संकाय पदों पर चल रही भर्ती के लिए अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 24 जुलाई कर दिया है।
इनके लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके और अनुभवी उम्मीदवार पात्र हैं। साथ ही सभी पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा भी निर्धारित की गई है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
यहां वैज्ञानिक सहित कई पदों पर निकली भर्ती
केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) में वैज्ञानिक और सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।
जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई और हार्ड कॉपी जमा करने की अंति तारीख 20 जुलाई है।
बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा भी अलग-अलग है। उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा और साक्षात्कार होगा।
भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।
#4
रेलवे भर्ती के लिए करें आवेदन
उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशित नंबर के साथ 10वीं कर चुके और ITI डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा भी तय की गई है।
इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।