Page Loader
IGNOU Admission 2020: विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

IGNOU Admission 2020: विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Jun 06, 2020
07:46 pm

क्या है खबर?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2020 के शैक्षणिक सत्र में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) माध्यम से कारए जा रहे कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दी है। इसके तहत छात्र विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स, ग्रेजुएट डिग्री कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स आदि में प्रवेश ले सकते हैं। IGNOU में पढ़ने की इच्छा रखने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

विवरण

31 जुलाई तक होंगे रजिस्ट्रेशन

इन कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए 31 जुलाई कर रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना अनिवार्य है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी कोर्सेज के लिए फीस अलग-अलग है। पात्रता और कोर्स से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से ब्रोशर पढ़ सकते हैं।

छात्र सेवा केंद्र

इन छात्र सेवा केंद्रों से लें मदद

आपकी जानकारी के लिए छात्रों की मदद करने के लिए यूनिवर्सिटी ने एक छात्र सेवा केंद्र भी स्थापित किया है। छात्र किसी भी जानकारी के लिए ssc@ignou.ac.in, 011-29572513 और 29572514 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन डिवीजन के लिए csrc@ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528 पर संपर्क करें। इससे आप यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र और अध्ययन केंद्रों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन केंद्रों से आपको काफी मदद मिलेगी।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कैसे करें रिजिस्ट्रेशन?

छात्रों को प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसके बाद Click Here For New Registration पर टैप करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज कर रजिस्टर करें। इसके बाद आईडी और पासवर्ड डालकर लागइन करें। अब जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें ब्रोशर

IGNOU में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए एक ब्रोशर जारी किया गया है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक से ब्रोशर पढ़ सकते हैं। ब्रोशर के लिए यहां टैप करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां टैप करें।