रिज्यूमे में प्रोफेशनल प्रोफाइल के बारे में लिखते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
नौकरी ढूंढने वालों के लिए यह जानना जरूरी है कि एक अच्छी और आर्किषत प्रोफेशनल प्रोफाइल ही आपके रिज्यूमे को अच्छा बनाती है। वहीं ऑनलाइन नौकरी ढूंढने वालों को भी विभिन्न वेबसाइट्स पर अपने बारे में लिखना होता है। कई बार आपको अपनी कंपनी की वेबसाइट पर भी अपने बारे में जानकारी देनी होती है। अच्छी प्रोफेशनल प्रोफाइल आपके भविष्य को उड़ान देने में काफी मदद करती है, इसलिए इसे लिखते समय कई बातों का ध्यान रखें।
बहुत अधिक न लिखें
प्रोफेशनल प्रोफाइल लिखते समय एक बात का ध्यान रखें कि जितना हो सके संक्षिप्त में लिखें। कुछ ऐसा लिखें, जो कम शब्दों में आपके काम, उपलब्धियों और योग्यता के बारे में सब कुछ बता दे। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपने जो कुछ भी लिखा है लोगों को वह पढ़ने में रुचि आए और वो जो ढूंढ रहे हैं वह उन्हें मिल जाए। जितना हो सके कम शब्दों में अच्छे से अच्छा लिखने की कोशिश करें।
ये बातें जरूर बताएं
कई बार ऐसा होता है कि हम बिना जानें कुछ भी लिख देते हैं। एक अच्छे प्रोफेशनल प्रोफाइल में कुछ बातों का होना जरूरी है। उसके बिना वह अधूरा होता है। उदाहरण के लिए आपको उसमें अपनी स्किल्स, अनुभव या कॉलेज और उपलब्धियों के बारे में जरुर बताना चाहिए। कुछ ऐसा लिखें, जिससे पता चले कि आप संबंधित क्षेत्र का काफी ज्ञान करते हैं। उस पद के लिए आपसे अच्छा कोई नहीं हो सकता है।
बुलेट प्वाइंट और छोटे पैराग्राफ में लिखें
ऊपर बताईं गईं बातों के अलावा हमेशा याद रखें कि बड़े पैराग्राफ में न लिखें और एक बार में एक चीज के बारे में ही बताएं। उदाहरण के तौर पर अगर आप अनुभव के बारे में लिख रहे हैं तो उसके बारे में सब कुछ लिखने के बाद ही नई बात शुरू करें। साथ ही छोटे-छोटे पैराग्राफ या बुलेट प्वाइंट में लिखें। इससे सामने वालों को आपकी बातें आसानी से समझ आएंगी और प्रोफाइल देखने में भी अच्छा लगेगा।
स्पेलिंग में न करें कोई गलती
प्रोफेशनल प्रोफाइल लिखते समय कभी भी स्पेलिंग और ग्रामर में भूलकर भी गलती न करें। इससे सामने वाले पर आपका इंप्रेशन बहुत खराब पड़ता है। उसे लगेगा कि अगर आप एक प्रोफाइल सही से नहीं लिख पाए तो नौकरी अच्छी तरह क्या करेंगे। इस कारण पूरा लिखने के बाद उसे एक-दो बार अच्छे से पढ़े लें और जब आप पूरी तरह संतुष्ट न हों तब तक उसमें बदलाव करते रहें।