जॉब: NIA सहित कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), रोहतक के पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, असम विधान सभा और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब भिन्न है। उम्मीदवार अपने अनुसार किसी भी भर्ती के लिए मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
NIA में इन पदों पर हो रही भर्ती
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भारत सरकार द्वारा देश में आतंक का मुकाबला करने के लिए स्थापित किया गया था। अगर आप इसमें नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो क्राइम सीन असिस्टेंट और बायोलॉजी एक्पर्ट आदि पदों के लिए 2 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, यूनिर्सिटीज और इंस्टीट्यूट आदि में काम करने वाले इन पदों के लिए योग्य हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
PGIMS भर्ती के लिए करें आवेदन
रोहतक के पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस का नाम देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में आता है। इसमें सीनियर रेसिडेंट के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए 2 जून से प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। इन पदों के लिए MBBS, MD, MS और DNB कर चुके उम्मीदवार योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 22-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
यहां हो रही कई पदों पर भर्ती
असम विधान सभा ने लाइब्रेरियन, सहायक भाषा अधिकारी, डिप्टी मार्शल, रिपोर्टर ग्रेड 2, स्टेनोग्राफर, लैंग्वेज रिपोर्टर ग्रेड 2 और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन सभी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार योग्य हैं। बता दें कि सभी के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
CGPSC भर्ती के लिए करें आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वन रेंजर, सहायक वन संरक्षक और सहायक निदेशक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कुछ पदों के लिए 14 जुलाई तक औक कुछ पदों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके योग्य हैं। साथ ही आपकी आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।