अब ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध हैं NCERT बुक्स, गूगल असिस्टेंट के जरिये ऐसे करें पढ़ाई
केंद्रीय शैक्षिक प्रोद्योगिकी संस्थान (CIET) ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ऑडियो बुक्स लॉन्च की है। इसे पहली से 12वीं तक के छात्रों के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट और ई-पाठशाला मोबाइल ऐप पर लॉन्च किया गया है। ये छात्राओं के लिए काफी उपयोगी होंगी। शिक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडर पर ट्वीट कर जानकारी दी कि अब छात्रों के लिए NCERT बुक्स को ऑडियो फॉर्मेट में लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानें कैसे सुनें।
क्या है इसका उद्देश्य?
छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से NCERT की बुक्स को ऑडियो फॉर्मेट में लॉन्च किया गया है। खासतौर से दिव्यांग और विशेष जरूरत वाले छात्रों के लिए इसे लॉन्च किया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह सुविधा दिव्यांग और विशेष जरूरत वाले छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह अधिक उपयोगी है। साथ ही उन्होंने ऑडियो बुक तक पहुंचने के लिए लिंक भी दिया है।
कैसे पहुंचे इन ऑडियो बुक्स तक?
छात्र गूगल असिस्टेंट के जरिये NCERT की इन ऑडियो बुक्स तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले स्मार्टफोन में ओके गूगल बोलकर या फिर वॉयस असिस्टेंट ऑप्शन पर टैप कर गूगल असिस्टेंट ओपन करें। ऐसा करने के बाद टॉक टू NCERT बोलें। अब गूगल असिस्टेंट आपसे आपकी क्लास, अध्याय, टॉपिक आदि के बारे में पूछेगा। आप उसे बोलकर सभी प्रश्नों के उत्तर दें और अपने द्वारा चुनी गई बुक सुनें।
ये बुक्स हैं उपलब्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लास एक से 8वीं तक के लिए मैरीगोल्ड, रिमझिम, रूचिरा, दोरवा, वसंत, ए पैक्ट विथ सन, हनी सक्ले, हिस्ट्री- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इतिहास-एक रोमांचक गाथा, अपनी जबान बुक्स ऑडियो रुप में उपलब्ध हैं। वहीं 9वीं से 10वीं के छात्रों के लिए मोमेंट्स, कृतिका, क्षितिज, भारत और समकलीन विश्व, लोकतान्त्रिक राजनीति, गुलजारे-ए-उर्दू, अर्थशास्त्र, शेमहुशी, समकालीन भारत, समकालीन भारत-1, नावा-ए-उर्दू, फुटप्रिंट विदाउट फीट आदि बुक्स उपलब्ध हैं।
11वीं और 12वीं के छात्र सुन सकते हैं ये बुक्स
ऊपर बताई गईं बुक्स के अलावा 11वीं के छात्रों के लिए अंतरा, विटान, हॉर्नबिल, आरोह, बोवेन शब्द और 12वीं के छात्रों के लिए विटान 2, आरोह 2, अंतरायल 2, फ्लेमिंगो, अभिव्यक्ति और माध्यम और कालीडोस्कोप ऑडियो बुक के रुप में उपलब्ध हैं।