LOADING...
इस महीने चल रही इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

इस महीने चल रही इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

Sep 14, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL), असम के आबकारी विभाग और असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन आपको मांगे गए प्रारूप में ही आवेदन करना होगा। अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के बार में सोच रहे हैं तो इस लेख से सभी जानकारी पढ़ सकते हैं।

BTSC

बिहार में 3,000 से अधिक पदों पर हो रही भर्ती

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने आयुष चिकित्सा अधिकारी और आयुष चिकित्सक के 3,270 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 25 सितंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे और 24 अक्टूबर तक चलेंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है। इसके साथ ही उनकी आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

SAIL

ट्रेनी के लिए करें आवेदन

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) ने ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए 26 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग में BSc कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन साक्षआत्कार होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

Advertisement

आबकारी विभाग

यहां हो रही विभिन्न पदों पर भर्ती

असम के आबकारी विभाग (Excise Department) ने जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट केमिस्ट और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुके लोग इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

Advertisement

APSC

विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन

असम लोक सेवा आयोग (APSC) में इंसपेक्टर और सहायक रोजगार अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अगर आप इच्छुक हैं तो 10 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री प्राप्त कर चुके लोग इस भर्ती के लिए पात्र हैं। हालांकि, उनकी आयु 21-38 साल के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए प्री और मेन्स परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

Advertisement