Air India Recruitment 2019: असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप एयर इंडिया में नौकरी देख रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। एयर इंडिया ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं होगा।
एयर इंडिया भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि की सारी जानकारी इस लेख से पढ़ें।
तिथियां
28 सितंबर तक करें आवेदन
एयर इंडिया भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर, 2019 है।
एयर इंडिया ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के कल 170 पदों पर भर्ती निकाली है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को एक बार अच्छे से जांच लें, क्योंकि अगर आप पात्रता को पूरा नहीं करते हैं तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो और कम से कम छह महीने का कम्प्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट किया है। साथ ही विमान रखरखाव इंजीनियरिंग (AME) का डिप्लोमा किया हो। अनुभव होना भी अनिवार्य है।
उम्मीदवार की आयु 33-38 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर जाना होगा।
अब CAREER सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद इसके भर्ती के लिए दी गई APPLY ONLINE लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें।
आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
एयर इंडिया भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।